Home
Categories
EXPLORE
True Crime
Comedy
Business
Society & Culture
Health & Fitness
Sports
Technology
About Us
Contact Us
Copyright
© 2024 PodJoint
00:00 / 00:00
Podjoint Logo
US
Sign in

or

Don't have an account?
Sign up
Forgot password
https://is1-ssl.mzstatic.com/image/thumb/Podcasts112/v4/24/5b/ce/245bcefb-3e1f-f06c-18fc-3b826ddf4230/mza_683819618350600775.png/600x600bb.jpg
Lifestyle News - हिन्दी
Editorji Podcast
99 episodes
6 months ago
Lifestyle News in Hindi (लाइफस्टाइल न्यूज़ हिंदी): Read and watch latest news video on Fashion, Fitness Tips, Health Tips, Relationship in Hindi on Hindustan. जानिए लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें, हेल्थ टिप्स, ब्यूटी टिप्स, जीवन मंत्र सिर्फ एडिटर जी पर.
Show more...
News
RSS
All content for Lifestyle News - हिन्दी is the property of Editorji Podcast and is served directly from their servers with no modification, redirects, or rehosting. The podcast is not affiliated with or endorsed by Podjoint in any way.
Lifestyle News in Hindi (लाइफस्टाइल न्यूज़ हिंदी): Read and watch latest news video on Fashion, Fitness Tips, Health Tips, Relationship in Hindi on Hindustan. जानिए लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें, हेल्थ टिप्स, ब्यूटी टिप्स, जीवन मंत्र सिर्फ एडिटर जी पर.
Show more...
News
Episodes (20/99)
Lifestyle News - हिन्दी
Most Popular Coffee Drinks: दुनिया पर छाई भारत की ये कॉफी, टेस्ट एटलस की लिस्ट में हुई शामिल
Most Popular Coffee Drinks: 1 अक्टूबर को इंटरनेशनल कॉफी डे (International Coffee Day) मनाया जाता है और इस दिन टेस्ट एटलस (Taste Atlas) ने दुनिया की मोस्ट पॉपुलर कॉफी ड्रिंक्स की लिस्ट जारी की है. जिसमें भारत की फिल्टर कॉफी (Indian Filter Coffee) भी शामिल है, जिसे साउथ इंडियन कॉफी (South Indian Coffee) भी कहा जाता है. फिल्टर कॉफी ने 56 कॉफी ड्रिंक्स की लिस्ट में 20वां स्थान हासिल किया है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर एस्प्रेसो (Espresso) दूसरे नंबर पर कैपिचिनो (Cappuccino) तीसरे नंबर पर कोर्टाडो (Cortado) है. क्या होती है फिल्टर कॉफी? (What is Filter Coffee) इंडियन फ़िल्टर कॉफ़ी एक तैयारी की तकनीक है जिसमें कॉफ़ी को इंडियन कॉफ़ी फ़िल्टर के इस्तेमाल से बनाया जाता है. इस फिल्टर में दो चैंबर होते हैं - ऊपरी हिस्से में एक छन्नी की तरह होता है जिसका इस्तेमाल पिसी हुई कॉफी रखने के लिए किया जाता है और और निचले चैंबर में पीसी हुई कॉफी धीरे-धीरे टपकती है. फिल्टर कॉफी कैसे बनाएं (How to make Filter Coffee) फिल्टर कॉफी मेकर में कॉफी पाउडर डाले. आम तौर पर 1-2 चम्मच कॉफी पाउडर एक कप के लिए डाल सकते हैं दूध को एक पैन में गर्म करें लेकिन उबलने नहीं देना है, बस गर्म होना चाहिए फिल्टर कॉफी मेकर के ऊपर वाले भाग में कॉफी पाउडर डालकर प्रेस करें फ़िल्टर कॉफ़ी मेकर से कॉफ़ी नीचे आने लगेगी अब गर्म दूध में डालकर इसे मिलाएं स्वाद अनुसर चीनी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. गर्म फ़िल्टर कॉफ़ी को कप में डालकर परोसें.
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
Malaria Vaccine: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया बनाएगा मलेरिया की वैक्सीन, WHO से मिला ग्रीन सिग्नल
Malaria Vaccine: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन (WHO) ने मलेरिया की दूसरी वैक्सीन R21/Matrix-M को अप्रूवल दे दिया है. एक्सपर्ट ने मलेरिया से पीड़ित बच्चों को यह वैक्सीन देने की सिफारिश भी की है. किसने बनाई है मलेरिया की वैक्सीन? इस वैक्सीन को ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (SII) के साथ मिलकर बनाया है. इस वैक्सीन के कुल तीन डोज़ होंगे और यह मलेरिया से लड़ने में 75-80 प्रतिशत असरदार होगी. वैक्सीन के बूस्टर डोज़ के साथ यह वैक्सीन लगभग एक साल तक मलेरिया से आपका बचाव करने में सक्षम होगी. कैसे मिली वैक्सीन को मंज़ूरी? इस वैक्सीन के ट्रायल के वक़्त यह वैक्सीन चार देशों में बेहद असरदार रही और ‘प्री-क्लिनिकल’ और ‘क्लिनिकल’ टेस्ट के बाद इस वैक्सीन को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन ने इस्तेमाल करने की मंज़ूरी दी. इससे पहले साल 2021 में मलेरिया की पहली वैक्सीन बनाई गयी थी जिसे वर्ल्ड हीथ ऑर्गनाइज़ेशन एक बड़ी सफलता बताया था. क्या है वैक्सीन की कीमत? बात करें कीमत की तो मलेरिया की ये वैक्सीन की कीमत 150 से 320 रुपये तक है. यह वैक्सीन उन सभी देशों तक पहुंचाई जाएगी जहां मलेरिया आज भी एक सीरियस बीमारी है. एक्सपर्ट का कहना है कि वैक्सीन मलेरिया से लड़ने में पूरी तरह सक्षम नहीं है इसलिए मच्छर से खुद का बचाव करें और स्प्रे और मच्छर जाली इस्तेमाल करते रहें. घाना और बुर्किना फासो, ये दोनों ही देश इस वैक्सीन को पहले ही मंज़ूरी दे चुके थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरम इंस्टिट्यूट इस वैक्सीन के 10 करोड़ डोज़ बना सकता है. यह भी देखें: Tissue or Handkerchief: टिश्यू और रूमाल में से क्या होता है बेहतर? बीमार होने पर क्या करना चाहिए इस्तेमाल
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
Kaju Katli Recipe: इस साल त्योहारों पर घर पर ही बनाएं काजू कतली, बेहद आसान है रेसिपी
Kaju Katli Recipe: त्योहारों का समय नज़दीक आ रहा है. अभी कुछ ही समय में नवरात्रि (Navratri Sweets) आ जाएंगे और फिर दिवाली. त्याहारों पर घर में मिठाई ना बने ऐसा कैसे हो सकता है. इस बार आप घर पर ही काजू कतली बनाएं. देखिए आसान रेसिपी. सामग्री (Ingredients): काजू (Cashew nuts): 1 कपचीनी (Sugar): 1/2 कपपानी (Water): 1/4 कपघी: 1 बड़ा चम्मचइलाइची पाउडर (Cardamom powder) : 1/2 चम्मचचांदी का वर्क (Silver leaf) सजाने के लिए (वैकल्पिक) काजू कतली बनाने की विधि (Kaju Katli Recipe) काजू पीसें (Grinding Cashews) सबसे पहले, काजू को पानी में लगभग 2-3 घंटे तक भिगोएं, या फिर काजू को गर्म पानी में 15-20 मिनट तक भिगोएं.भिगाये हुए काजू को अच्छे से स्ट्रेन करें और मिक्सर में डालें. कम पानी के साथ स्मूथ पेस्ट बनाएं. चाशनी तैयार करें (Making Sugar Syrup) एक नॉन-स्टिक पैन में 1/4 कप पानी और 1/2 कप चीनी डालें. हल्की आंच पर चीनी को गर्म होने दें.चीनी गर्म होने पर चाशनी की कंसिसटेंसी चेक करें. चीनी की बूंदें अपने आप में मिलने लगेंगी और एक तार की कंसिसटेंसी आनी चाहिए. काजू के पेस्ट और चाशनी को मिलाना (Mixing Cashew Paste and Sugar Syrup) अब चाशनी को धीरे-धीरे काजू पेस्ट में मिलाएं और हल्की आँच पर अच्छे से मिक्स करेंघी और इलाइची पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें. पकाना (Cooking) अब इस मिक्चर को धीरे-धीरे गर्म होने तक पकाएं. हमेशा धीरे-धीरे आंच पर ही पकाएं, जिससे मिक्सचर जल न जाए. मिक्स करने के दौरान खोई हुई कंसिस्टेंसी आनी चाहिए. ठंडा होने पर कतली बनाएं (Shaping into Kaju Katli) चिकनाई लगी प्लेट में ठंडा हो जाए तो ग्रीस्ड प्लेट या बटर पेपर पर मिक्चर को फैलाएं और अच्छी तरह से चपटा करें. गर्म होने पर चांदी का वर्क लगाएं. सजाएं और परोसें (Decorate and Serve) कतली को ठंडा होने पर आप अपने अनुसार डिज़ाइन में काट सकते हैं. कतली को सर्विंग प्लेट पर अरेंज करें और गार्निश करने के लिए बादाम या पिस्ता से सजाएं. यह भी देखें: Sawan Makhana Barfi: सावन में मखाने की बर्फी से करें मुंह मीठा, जानिए रेसिपी
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
Flower Toast Recipe: वायरल हो रही है फ्लावर टोस्ट की रेसिपी, आपने ट्राई की क्या
Flower Toast: सुबह नाश्ते में कई लोग ब्रेड टोस्ट (Bread Toast) खाना पसंद करते हैं. अगर आप भी उन्ही में से हैं और ट्रेडिशनल टोस्ट की जगह कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो आप वायरल हुए फ्लावर टोस्ट को ट्राई कर सकते हैं. फ्लावर टोस्ट बनाने की रेसिपी (Recipe of Flower Toast) इस टोस्ट को बनाने के लिए गार्लिक बटर, ऑरिगैनो, चिली फ्लेक्स और कुछ धनिया पत्ती लें. इसे अच्छे से मिलाएं, ब्रेड के एक स्लाइस पर फैलाएं और ब्रेड के आधे किनारे काट लें. अब इसके किनारों को एक-दूसरे पर ओवरलैप करके फूल जैसी शेप बनाएं. इसे फ्राइंग पैन या माइक्रोवेव में टोस्ट करें. बस फ्लावर शेप का ब्रेड टोस्ट रेडी है. आप इसे अपनी पसंदीदा चाय या कॉफी के साथ एंजॉय कर सकते हैं. बिना ब्रेड के बनाएं सैंडविच (Sandwich without Bread) इसके अलावा आप बिना ब्रेड के सैंडविच बना सकते हैं. बिना ब्रेड के सैंडविच बनाने के लिए सूजी में स्वादानुसार नमक और दही मिलाएं. अब इसमें पानी डालकर मिक्स करें. एक पैन में तेल गर्म करें. इसमें हींग, लाल मिर्च, उडद दाल, चना दाल, अदरक, सरसों, कड़ी पत्ता, हरी मिर्च डालकर मिक्स करें. अब इस तड़के को बैटर में डालकर मिक्स करें. फिर इसमें 2 चम्मच इनो डालकर मिक्स करें. अब एक टोस्टर लें और उसमें तेल डालकर बैटर डालें. टोस्टर बंद करके पकने के लिए छोड़ दें. अब गर्मा-गर्म सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें. यह भी देखें: Creamy Paneer Recipe: नहीं करनी पड़ेगी ज़्यादा मेहनत, 10 मिनट में बनाएं लज़ीज़ क्रीमी पनीर
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
Dry Fruits Raw Vs Roasted: मेवों को भूनकर खाना चाहिए या बिना भूने, जानिए क्या है सेहत के लिए बेहतर
Dry Fruits Raw Vs Roasted: ड्राई फ्रूट्स को भूनकर या बिना भुने खाना दोनों ही तरीके से फ़ायदेमंद हो सकता है. आइये जानते हैं कि भूनकर और बिना भुने खाने से क्या फायदे और क्या नुकसान हो सकते हैं. भूनकर खाना (Roasted Dry Fruits) फायदे भूने हुए ड्राई फ्रूट अक्सर थोड़े क्रंची होते हैं और इसमें नैचुरल स्वाद होता है. भूनकर खाने से ड्राई फ्रूट्स के बीज या नट्स में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और न्यूट्रिएंट्स की मात्रा कम हो जाती है, लेकिन ये उनकी क्वालिटी और शेल्फ लाइफ को बढ़ाते हैं. नुकसान ओवर-रोस्टिंग या हाई टेम्परेचर पर भूनने से कुछ न्यूट्रिएंट्स कम हो सकते हैं जैसे की विटामिन सी और थियामिन. अगर आप एक्सेस ऑयल या घी में रोस्ट करते हैं तो इससे कैलोरीज़ और फैट कंटेंट बढ़ सकता है. बिना भुने खाना (Raw Dry Fruits) फायदे बिना भुने ड्राई फ्रूट्स में नैचुरल नुट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स अधिक होते हैं खासकर विटामिन सी और बी-काम्प्लेक्स विटामिन्स. इनसे आपको नैचुरल स्वाद और टेक्सचर मिलता है जो भूने हुए ड्राई फ्रूट्स में नहीं होता. नुकसान बिना भुने हुए ड्राई फ्रूट्स को कुछ लोगों को डाइजेस्ट करने में तकलीफ हो सकती है.कुछ ड्राई फ्रूट्स में हल्की सी बिटरनेस या रॉ टेस्ट हो सकता है जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आता. टिप्स भूनकर या बिना भुने ड्राई फ्रूट्स खाने से पहले आप उन्हें थोड़ा सा भिगो कर रखें. इससे उन्हें पचाने में आसानी होगी और न्यूट्रिएंट्स को अब्सॉर्ब करने में मदद मिलेगी. हर ड्राई फ्रूट का अलग-अलग स्वाद और गुण होता है इसलिए आप अपने पसंद के अनुसार चुनें. धीरे-धीरे तय करें और देखें किस तरह से आपके शरीर को अच्छा लगता है और आपका डाइजेस्टिव सिस्टम कैसे रेस्पोंड करता है. आपको ड्राई फ्रूट्स को कैसे खाना चाहिए ये आपके लाइफस्टाइल, हेल्थ कंडीशन और परेफरेंस पर निर्भर करता है. ज़रूरी है की आप उन्हें बैलेंस्ड और कंट्रोल्ड मात्रा में खाएं ताकि आपके शरीर को सभी ज़रूरी न्यूट्रिशन मिल सकें. यह भी देखें: Nuts before meal: खाने से पहले ये ड्राई फ्रूट खाने से ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल में
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
Mahira Khan Wedding: माहिरा खान ने निकाह के लिए चुना आइवरी लहंगा, देखिए कैसा है उनका लुक
Mahira Khan Wedding: पाकिस्तानी एक्टर माहिरा खान दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्टर की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाई हुए हैं. माहिरा ने बिज़नेसमैन सलीम करीम (Salim Karim) के साथ सात फेरे लिए हैं. माहिरा के मैनेजर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में निकाह की कुछ इनसाइड वीडियो शेयर किए हैं जिसमें माहिरा खान और सलीम करीम (Salim Karim) अपने करीबियों के सामने निकाह की रस्में करते नजर आ रहे हैं. अपने स्पेशल डे के लिए, माहिरा ने आइवरी लहंगा (Ivory Lehnga) चुना जिसे उन्होंने डेलिकेट वेल के साथ कैरी किया. माहिरा अपनी शादी के दिन लंबे घूंघट में नज़र आईं. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मैचिंग डायमंड ज्वैलरी पहनी. वहीं सलीम ब्लैक शेरवानी और नीली पगड़ी में काफी डैशिंग नज़र आए. कपल ने पाकिस्तान के मुरी में एक ओपन सेरिमनी में एक दूजे के साथ रहने का वादा किया. माहिरा की पहली शादी (Mahira's First Marriage) बता दें कि माहिरा खान की पहली शादी साल 2007 में अली अक्सारी से हुई थी. दोनों की मुलाकात लॉस एंजेलिस में हुई थी. अली अक्सारी को एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बताया जाता है. 24 साल की उम्र में माहिरा खान मां बन गई थीं. इन्होंने बेटे अजलान को जन्म दिया था. लेकिन बाद में कपल का 2015 में तलाक हो गया था. यह भी देखें: Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: शादी की तस्वीरें आईं सामने, व्हाइट और बेज थीम ने फिर किया कमाल
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
Paris Fashion Week 2023: ऐश्वर्या और नव्या एक ही रैंप पर उतरीं, देखिए मामी-भांजी का लुक
Paris Fashion Week 2023: फैशनिस्टा और ब्यूटी क्वीन ​​​​ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया जब उन्होंने पेरिस फैशन वीक में रैंप पर वॉक किया. एक्टर रैंप पर बीडिड एंब्रॉइड्री वाले सिक्विन गोल्डन गाउन में शाइन करती हुई नज़र आईं. इस बॉडीकॉन गाउन को ऐश्वर्या ने सी-थ्रू केप के साथ टीमअप किया. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्टर ने डायमंड रिंग्स, इयररिंग्स और गोल्डन हील्स पहनी. ऐश्वर्या ने खुले बाउंसी हेयर रखे. साथ में हल्का मेकअप, ग्लोसी लिप्स और कम से कम आई मेकअप को चुना. रैंप पर उतरीं नव्या नवेदी नंदा (Navya Naveli Nanda on Ramp) एशवर्या के अलावा इस रैंप पर नव्या नवेली नंदा(Navya Naveli Nanda) ने भी वॉक किया. इस डेब्यू में नव्या मिनी रेड ड्रेस में नज़र आईं. बता दें कि नव्या अमिताभ और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी हैं. नव्या की मां श्वेता बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की कई फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर किये हैं. ऐश्वर्या और नव्या के अलावा, फैशन शो में केंडल जेनर, ईवा लोंगोरिया, एंडी मैकडॉवेल, हेलेन मिरेन, अजा नाओमी किंग, वायोला डेविस कई सेलिब्रिटीज़ शामिल थे. यह भी देखें: Giant Fur ball Dress: पेरिस फैशन शो में मॉडल जायंट फरबॉल पहनकर लोगों पर गिरीं, देखें वीडियो
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
Gandhi Jayanti 2023: महात्मा से लेकर राष्ट्रपिता तक...बेहद रोचक हैं गांधी जी से जुड़े ये तथ्य
Mahatma Gandhi Jayanti 2023: 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महातमा गांधी की जयंती मनाई जाती है. इस साल देश उनकी 152वीं जयंती मना रहा है. अंहिसा (Ahinsa) के रास्ते पर चलने वाले बापू के बारे में हमने कई सारी पढ़ी और सुनी हैं लेकिन कुछ बातें ऐसी भी हैं जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा. मसलन, उनका महात्मा गांधी कैसे पड़ा, उन्हें राष्ट्रपिता क्यों कहते हैं? चलिये बताते हैं ऐसे ही उनसे जुड़े 5 रोचक तथ्यों के बारे में. महात्मा गांधी से जुड़े 5 रोचक तथ्य (Facts about Mahatma Gandhi) गांधी जी को महात्मा की उपाधि कवि और नोबल पुरस्कार विजेता रविंद्रनाथ टैगोर ने दी थी. वहीं, गांधी जी को पहली बार सुभाष चंद्र बोस ने राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया था. 1944 में सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर रेडियो से एक संदेश प्रसारित करते हुए उन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहा था पूरी दुनिया को शांति और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले बापू को कभी नोबल पुरस्कार नहीं मिला. उन्हें 1937, 1938, 1939, 1947 और 1948 में नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन उन्हें कभी यह पुरस्कार नहीं मिला गांधी जी फुटबॉल के इतने बड़े फैन थे कि जब वो साउथ अफ्रीका में थे तब उन्होंने प्रीटोरिया और जोहान्सबर्ग में दो फुटबॉल क्लब की शुरुआत भी की थी जिस देश के खिलाफ गांधी जी ने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. उसी ब्रिटेन ने गांधी जी के निधन के 21 साल बाद उनके नाम पर पहली बार डाक टिकट जारी किया गांधी जी की शादी सिर्फ 13 साल में ही हो गई थी. 1882 में उनकी शादी 14 साल की कस्तुरबा के साथ करा दी गई थी यह भी देखें: Mahatma Gandhi Death Anniversary: 75वीं पु्ण्यतिथि पर याद किए गए बापू, पीएम बोले- कभी भुलाया नहीं जा सकता
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
Food Wrapped In Newspaper: अख़बार में रखे खाने से हो सकती हैं जानलेवा बीमारियां, FSSAI ने दी चेतावनी
Food Wrapped In Newspaper: अख़बार में खाना रखना या पैक करके देना कई जगह आज भी एक आम बात है. स्ट्रीट फ़ूड जैसे भेलपुरी, रोल, परांठे, पकोड़े अख़बार में रखकर ही दिए जाते हैं. FSSAI ने क्या चेतावनी दी? फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने हाल ही में चेतावनी दी और बताया कि कैसे खाने की चीज़ों को अख़बार में रखकर खाना आपके लिए जानलेवा हो सकता है. पकोड़े, पूरी, परांठे तेल में बनाए जाते हैं और इन पर आसानी से अख़बार की इंक चिपक जाती है और आपके शरीर में चली जाती है. अख़बार को प्रिंट करने के लिए जिस इंक का इस्तेमाल किया जाता है उसमें हानिकारक केमिकल मौजूद होते हैं. FSSAI ने सभी वेंडर्स से अख़बार में फ़ूड न देने की अपील की है और इस बात पर गौर करने को कहा है. इंक से कैसे हो सकती है आपकी सेहत ख़राब? FSSAI के सीईओ जी.कमलावर्धन राव जी ने कहा कि अख़बार प्रिंट करने वाली इंक में लीडजैसे कई हैवी और हानिकारक केमिकल्स पाए जाते हैं. इसके अलावा अख़बार कई हाथों से टच होने के बाद और कई गंदी जगह पर रखने के बाद आप तक पहुंचता है. इसलिए अख़बार पर कई तरह के कीटाणु होते हैं. ये कीटाणु आपके खाने को दूषित कर देते हैं और इससे आपकी इम्युनिटी कमज़ोर हो जाती है और आप बीमार भी पड़ सकते हैं. यह भी देखें: Curd Adulteration: दही में हो सकती है इस तेल की मिलावट, FSSAI ने बताया चेक करने का तरीका
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
Giant Fur ball Dress: पेरिस फैशन शो में मॉडल जायंट फरबॉल पहनकर लोगों पर गिरीं, देखें वीडियो
Giant Fur ball Dress: अब तक आपने कई फैशन शो (Fashion Show) में कई मॉडल्स को अजीबोगरीब कपड़े पहने देखा होगा. कई बार मॉडल्स कपड़ों की वजह से तो कई बार हील्स की वजह से रैंप पर गिरती हुई या अपना बैलेंस खोती नज़र आईं हैं. ऐसा ही कुछ फिर से देखने को मिला पेरिस फैशन शो (Paris Fashion Show) में... यहां एक मॉडल ने ब्लैक कलर की बहुत बड़ी फरबॉल ड्रेस पहनकर रैंप पर पहुंची. यह ड्रेस फर से बनी हुई है और यह बॉल के आकार की है. इस ड्रेस की वजह से मॉडल को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. इस जायंट फरबॉल ड्रेस की वजह से पहले मॉडल लाइव परफॉर्म कर रहे सिंगर सैम स्मिथ (Sam Smith) के स्टेज से टकरा गईं और फर्स्ट रो में बैठे लोगों से टकरा गईं. वह रैंप पर बिलकुल लॉस्ट नज़र आईं. बाद में उनकी मदद स्टाफ ने की और उन्हें इस ड्रेस से बाहर निकाला. बता दें कि मॉडल डिज़ाइनर क्रिश्चियन कोवान (Christian Cowan) के स्प्रिंग 2024 रेडी-टू-वियर कलेक्शन के लुक 38 को प्रज़ेंट कर रही थीं. यह भी देखें: Miss World 2023: इस साल कश्मीर में होगा मिस वर्ल्ड 2023 का आयोजन
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
Rubbing Nails for Hair Growth: क्या नाखूनों को एक साथ रगड़ने से सच में बढ़ते हैं बाल? आज करते हैं क्लियर
Rubbing Nails for Hair Growth: नाखून को एक साथ रगड़ना एक प्राचीन समय का योगा है जिसका नाम 'बालायाम' है. बाल का मतलब होता है 'बाल' और व्यायाम का मतलब होता है 'एक्सरसाइज़.' ऐसा माना जाता है कि इस बालों की एक्सरसाइज़ को करने से बालों की ग्रोथ होती है. लेकिन इसमें कितना सच है यह आज हम आपको एक्सपर्ट के ज़रिये समझाएंगे. डर्मेटोलॉजिस्ट जुश्या सरीन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर समझाया है कि 'बालायाम' कैसे काम करता है. जब आप हाथों के नाखूनों को एक साथ मिलाकर रगड़ते हैं तो इससे आपके बालों का ब्लड सप्लाई अच्छा होता है. जिसकी वजह से आपके बालों तक अधिक नुट्रिएंट्स पहुंच पाते हैं और आपके बालों की ग्रोथ अच्छी हो सकती है. दूसरी थ्योरी एक्सपर्ट ने बताई कि नाखूनों को एक साथ रगड़ने से केमिकल सिग्नल रिलीज़ होता है जिससे बालों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है. कैसे और कितना रब करें नाखून? एक दिन में आप 1-2 बार 10-15 मिनट के लिए नेल्स रब कर सकते हैं. ऐसा करने से आपका हेयरफॉल भी कम हो सकता है. हालांकि एक्सपर्ट ने साफ़ शब्दों में कहा है कि नेल्स की इस तकनीक पर कोई भी साइंटिफिक प्रूफ और स्टडीज़ नहीं है जो यह साबित कर सकें कि यह सही है.
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
Hacks for Yellow Teeth: हल्दी के इन नुस्खों से चमक जाएंगे गंदे, पीले, कीड़े लगे हुए दांत
Hacks for Yellow Teeth: आपका चेहरा कितना भी सुंदर हो, हंसते या बात करते हुए अगर पीले या गंदे दांत दिख जाए तो चेहरे की शोभा ख़राब हो जाती है. ऐसे ही आप कितने भी सफाईदार क्यों न हो अगर दांत पीले और गंदे हैं तो आपका इंप्रेशन सामने वाले पर सही नहीं पड़ता. चलिए बताते हैं कुछ आसान नुस्खे जो आपके दांतों को तुरंत चमका दे. हल्दी से करें दांतों को मोती जैसा साफ़ हल्दी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है और इसमें एंटी-इंफ्लैमेटरी, एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. इसलिए हल्दी के नुस्खों को आप दांत चमकाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. खुद का टूथपेस्ट बनाएं इसके लिए आप सबसे पहले केले के छिलके के गूदे को निकालें 1 चुटकी नमक, हल्दी और गूदा मिलाकर पेस्ट बनाएं इसमें आपका रेगुलर टूथपेस्ट भी थोड़ा सा मिलाएं अब इसी पेस्ट से आप हफ्ते में 3 दिन ब्रश करें और साफ़ दांत पाएं दांत में कीड़े के लिए नुस्खा अगर आपके दांत में कीड़े लगे हैं तो सरसों के तेल में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें इस पेस्ट से आप दिन में दो बार ब्रश करें इससे आपको दांतों में लगे हुए कीड़े से आराम मिलेगा कीड़े की वजह से अगर आपके मुंह से बदबू आती है तो वो भी दूर हो जाएगी
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
Disadvantages of Capsicum: हेल्दी समझ कर न खाएं ज़रूरत से ज़्यादा शिमला मिर्च, कर बैठेंगे खुद का ही नुकसान
Disadvantages of Capsicum: शिमला मिर्च को हम कई सारी सब्ज़ियों के साथ मिलाकर खाते हैं और यह कई तरह की भी होती है जैसे हरी, लाल, ऑरेंज और पीली शिमला मिर्च. शिमला मिर्च को हम सब्ज़ियों में इस्तेमाल तो करते ही है, साथ ही साथ इसे चाइनीज़ आइटम में भी खूब डाला जाता है. लेकिन अगर किसी भी चीज़ को ज़रूरत से ज़्यादा खाया जाए तो यह आपको नुकसान पंहुचा सकती है. जानिए क्या हैं अधिक शिमला मिर्च खाने के नुकसान अगर आपको बीपी (Blood Pressure) बढ़ने की समस्या है तो आप शिमला मिर्च खाना अवॉयड करें क्योंकि इससे बीपी बढ़ सकता है. अगर आप किसी भी तरह की सर्जरी करवाने वाले हैं तो शिमला मिर्च को सर्जरी से पहले और बाद में खाना अवॉयड करें क्योंकि इससे ब्लीडिंग अधिक हो सकती है. शिमला मिर्च की तासीर गरम होती है इसलिए इसको अधिक खाने से आपके बॉडी का तापमान भी बढ़ सकता है. शिमला मिर्च खाने से स्किन ड्राई हो सकती है और आपको रैशेज या खुजली की दिक्कत भी हो सकती है. इसलिए आप सीमित मात्रा में ही शिमला मिर्च का सेवन करें. कई लोगों को शिमला मिर्च खाने से एसिडिटी की प्रॉब्लम भी होने लगती है. शिमला मिर्च से कई स्वादिष्ट डिश बनाई जा सकती हैं - भरवां शिमला मिर्च शिमला मिर्च की सब्ज़ी शिमला मिर्च का और्वेजीन सलाद शिमला मिर्च सलाद शिमला मिर्च का पकोड़ा शिमला मिर्च की चटनी यह भी देखें: Masaba Gupta Favourite Dish: मसाबा ने दिखाया कैसे बनाती हैं वो अपनी पसंदीदा डिश
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
Tissue or Handkerchief: टिश्यू और रूमाल में से क्या होता है बेहतर? बीमार होने पर क्या करना चाहिए इस्तेमाल
Tissue or Handkerchief: टिश्यू और रूमाल, दोनों ही हमारे लिए बेहद उपयोगी होते हैं. ये दो छोटी सी चीजें होती हैं, लेकिन यह काम बहुत बड़ा करते हैं. टिश्यू का इस्तेमाल अधिकतर अस्पतालों, रेस्टोरेंट, ऑफिसों में किया जाता है. आजकल घर में भी लोग टिश्यू का इस्तेमाल करने लगे हैं. वहीं रूमाल की बात करें तो यह हमारे पॉकेट में या हैंडबैग में आराम से आ जाता है ताकि हम कभी भी आसानी से इसे यूज़ कर सकें. हेल्थ के लिए क्या है बेहतर? टिश्यू और रूमाल दोनों का काम आपको कीटाणु से दूर और हेल्दी रखना है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप सर्दी, खांसी और ज़ुखाम में एक ही रूमाल इस्तेमाल करते हैं तो कीटाणुओं के फैलने के चांसेज़ बढ़ जाते हैं. क्योंकि आप एक ही रूमाल को बार-बार इस्तेमाल करेंगे और इस रूमाल को जहां भी रखेंगे वहां कीटाणु फैलेंगे जैसे आपकी पॉकेट, टेबल या फिर बैग. इसलिए इन्फेक्शन से बचने में रूमाल से बेहतर विकल्प टिश्यू है बस टिश्यू को इस्तेमाल के बाद सीधा डस्टबिन में डालें और इधर उधर रखा न छोड़ें. रूमाल को बेहतर देखभाल की ज़रूरत रूमाल को धोने के बाद और अच्छे से धूप में सुखाने के बाद फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसकी सही से देखभाल की आवश्यकता होती है. रूमाल को व्यक्ति अपनी पसंद, रंग, प्रिंट और साइज़ के हिसाब से खरीद सकता है. रूमाल का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा गर्मी के मौसम में पसीना पोंछने के लिए भी किया जाता है. यह भी देखें: Cheese & Brain: इतना भी बुरा नहीं है चीज़, हो सकता है दिमाग के लिए फायदेमंद, स्टडी में आया सामने
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
Shardiya Navratri 2023: जानिये इस नवरात्रि किस वाहन पर सवार होकर आएंगी देवी दुर्गा
Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि का इंतज़ार माता रानी के हर भक्त को बेसब्री से रहता है. इस साल नौ दिनों तक देवी दुर्गा की आरधना के लिए शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं जिसका समापन 23 अक्टूबर को होगा और 24 अक्टूबर को विजयादशमी मनाई जाएगी. नवरात्रि में देवी के नौ स्वरूपों की पूजा नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है. मान्यता है कि देवी दुर्गा नवरात्रि में कैलाश पर्वत से धरती पर आती हैं. हमेशा सिंह की सवारी करने वाली माता रानी नवरात्रि में जब धरती पर आती हैं तो उनकी सवारी बदल जाती है. जो नवरात्रि शुरू होने वाले दिन पर निर्भर करती है. इस बार हाथी की सवारी कर धरती पर आएंगी देवी दुर्गा इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत रविवार से हो रही है और जब रविवार के दिन से नवरात्रि शुरू होती है तो माता का वाहन हाथी होता है. हाथी पर सवार होकर माता का धरती पर आना अधिक बारिश का संकेत देता है, वहीं उनके प्रस्थान का वाहन मुर्गा है. बता दें कि माता का आगमन और प्रस्थान दोनों ही बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
Bihari Style Chutney Recipe: चटपटा खाने का मन करें तो ट्राई करें बिहारी-स्टाइल टमाटर चटनी रेसिपी 
Bihari Style Chutney Recipe: चटनी बनाने का काम तो छोटा सा है लेकिन इसको भारत के अलग-अलग हिस्सों में हज़ारों तरीकों से बनाया जाता है और आज हम बिहारी स्टाइल टमाटर चटनी बनाना सीखेंगे. बिहारी-स्टाइल टमाटर चटनी बनाने के लिए इंग्रेडिएंट्स लहसुन हरी मिर्च टमाटर प्याज़ हरा धनिया भूना हुआ जीरा पाउडर नमक चटनी बनाने की रेसिपी बिहारी-स्टाइल टमाटर चटनी बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर, लहसुन और मिर्च को भून लें इनको जब तक भूनें तब तक इनके ऊपर की स्किन न निकल जाए अब लहसुन, मिर्च की स्किन निकालने के बाद इसमें धनिया पट्टी मिलाकर इन्हें अच्छे से मैश कर लें इसमें टमाटर डालें और चटनी की तरह पेस्ट बना लें अब इसमें सूखे आइटम प्याज़, नमक, भूना जीरा और लाल मिर्च मिलाएं और बस आपकी बिहारी स्टाइल टमाटर चटनी बनकर तैयार है चटनी खाने के फायदे पाचन में मदद चटनी आपके पाचन को सुधारकर खाना पचाने में मदद करती है. विटामिन और मिनरल का स्रोत चटनी में विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं, जो आपके स्वास्थ्य को सुधारने में मदद कर सकते हैं. स्वादिष्ट चटनी का स्वाद खाने को और भी टेस्टी बना सकता है और इसको साइड डिश के तौर पर कई डिशेज़ के साथ खाया जा सकता है. चटनी कई तरह की होती हैं धनिया-पुदीना चटनी इसे धनिया और पुदीना का पेस्ट मिलाकर बनाई जाती है, जो बहुत ही स्वादिष्ट होती है और इंडियन खाने के साथ अच्छी लगती है. टमाटर चटनी यह चटनी टमाटर का पेस्ट, हरी मिर्च और स्वादनुसार चटपटा टड़का मिलाकर बनाई जाती है, जो खासतर पर साउथ इंडियन डिश के साथ खाई जाती है. टमाटर-लहसुन की चटनी यह चटनी टमाटर, लहसुन, और हरी मिर्च को मिलाकर बनायी जाती है. सेसेम चटनी इसमें सेसेम सीड्स, तिल, और खसखस से बनाई जाती है. यह भी देखें: Creamy Paneer Recipe: नहीं करनी पड़ेगी ज़्यादा मेहनत, 10 मिनट में बनाएं लज़ीज़ क्रीमी पनीर
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
Creamy Paneer Recipe: नहीं करनी पड़ेगी ज़्यादा मेहनत, 10 मिनट में बनाएं लज़ीज़ क्रीमी पनीर
Creamy Paneer Recipe: पनीर उन सब्ज़ियों में से एक है जिसको बनाने के लिए बहुत तैयारी करने की ज़रूरत होती है और इसको बनाने में बहुत समय भी लगता है. लेकिन आज हम आपको 10 मिनट के अंदर ही क्रीमी पनीर बनाने की रेसिपी बताएंगे. इस रेसिपी को ohmyvegggies नाम के पेज ने शेयर किया है. क्रीमी पनीर बनाने के लिए इंग्रेडिएंट्स - बटर प्याज़ अदरक लहसुन हरी मिर्च हरी और पीली शिमला मिर्च धनिया पावर हल्दी क्रीम पनीर क्रीमी पनीर बनाने की रेसिपी इसको बनाने के लिए एक पैन में बटर गरम करें इसमें प्याज़, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च भून लें थोड़ी देर में इसमें हरी और लाल शिमला मिर्च मिला दें अब इसमें क्रीम के साथ हरा धनिया, लाल मिर्च और हल्दी पाउडर डालें फिर इसमें पनीर मिलाएं और ऊपर से गरम मसाला डाल दें आखिर में ताज़ा धनिया पट्टी से गार्निश करें और आपका क्रीमी पनीर तैयार है पनीर खाने के फायदे एनर्जी सोर्स पनीर में प्रोटीन होता है, जिससे एनर्जी बढ़ती है. कैल्शियम सप्लाई पनीर में कैल्शियम होता है जो अच्छे हड्डियों और दांतों के लिए ज़रूरी है. पोषण यह विटामिन, मिनरल्स, और प्रोटीन का अच्छा स्रोत होता है. मांसपेशियों का विकास पनीर में विटामिन B और D होते हैं, जो मांसपेशियों के विकास में मदद करते हैं. वेट कंट्रोल सही मात्रा में प्रोटीन के कारण, पनीर वेट कंट्रोल में मदद कर सकता है. मेंटल हेल्थ पनीर में ट्रायप्टोफैन होता है, जो मेंटल हेल्थ को सुधार सकता है. यह भी देखें: Coconut Uses: पूजा के बाद बच गए हैं नारियल? ताज़े नारियल का ऐसे करें इस्तेमाल
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
World Heart Day 2023: बढ़ती उम्र में दिल को हेल्दी रखेंगे ये 9 काम, आज ही कर लें नोट
World Heart Day 2023: हर साल 29 सितंबर को 'विश्व हृदय दिवस' मनाया जाता है. यह दिन लोगों को दिल संबंधी बीमारियों के खिलाफ जागरूक करने, उनकी रक्षा करने और हेल्दी लाइफस्टाइल के महत्व के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है. दिल की बीमारियों के बढ़ते प्रभाव आजकल दिल संबंधित बीमारियां एक गंभीर समस्या बन चुकी है. ये बीमारी अब किसी भी उम्र में हो सकती है. इसमें डायबिटीज, ज़्यादा वज़न, खराब डायट और रेगुलर एक्सरसाइज़ की कमी शामिल हैं. बढ़ती उम्र में कैसे रखें दिल का ख़्याल रेगुलर एक्सरसाइज़ रोज़ाना कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज़ करें. योग, प्राणायाम, वॉकिंग, स्विमिंग और साइक्लिंग कर सकते हैं. हेल्दी डायट हेल्दी डायट लें, जिसमें फल, सब्जियां, दालें, अनाज, दूध शामिल हों. तेल, चीनी, नमक और प्रोसेस्ड फूड से बचें. वज़न मेंटेन करें वज़न मेंटेन करने के लिए हमेशा बेलेंस्ड डायट लें और रेगुलर एक्सरसाइज़ करें. वज़न को कंट्रोल में रखना दिल के स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है. रेगुलरली टेस्ट कराएं रेगुलरली टेस्ट करवाएं और डॉक्टर से सलाह लेते रहें. स्ट्रेस कम लें तनाव को कम करने के लिए योग, मेडिटेशन, यात्रा, या कोई आपकी पसंदीदा एक्टिविटी करें. पर्याप्त नींद लें रोज़ाना सही मात्रा में नींद लेना दिल की सेहत के लिए ज़रूरी है. धूम्रपान और शराब से बचें तंबाकू और शराब का सेवन दिल के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए इनसे दूर रहें. ब्लड प्रेशर चेक करें नियमित रूप से अपने ब्लड प्रेशर की जांच कराएं और इसे मेंटेन करके रखें. शुगर चेक करें अगर आपको डाइबीटीज़ है, तो इसे नियमित रूप से चेक करते रहें और सही डायट लें. यह भी देखें: Festive Weight Loss Tips: त्योहारों से पहले इस टिप्स को फॉलो कर तेज़ी से घटा सकते हैं वज़न
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष की हुई शुरुआत, जानिए सही तिथि
Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष 15 दिनों के होते हैं और इस दौरान आप आपके पितरों यानि पूर्वजों को याद करते हैं और उनके नाम का तर्पण करते हैं. पितृ पक्ष डेट पितृ पक्ष की शुरुआत आश्विन मास के कृष्ण पक्ष से होती है. इस बार पितृ पक्ष 29 सितंबर से शुरू होंगे और14 अक्टूबर को समाप्त होंगे. क्या होता है पितृ पक्ष? परिवार के वो लोग जिनका देहांत हो चुका हो उन्हें पितृ कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान श्राद्ध और तर्पण करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं. पितृ पक्ष में श्राद्ध की तिथियां 29 सितंबर 2023, शुक्रवार: पूर्णिमा श्राद्ध30 सितंबर 2023, शनिवार: द्वितीया श्राद्ध01 अक्टूबर 2023, रविवार: तृतीया श्राद्ध02 अक्टूबर 2023, सोमवार: चतुर्थी श्राद्ध03 अक्टूबर 2023, मंगलवार: पंचमी श्राद्ध04 अक्टूबर 2023, बुधवार: षष्ठी श्राद्ध05 अक्टूबर 2023, गुरुवार: सप्तमी श्राद्ध06 अक्टूबर 2023, शुक्रवार: अष्टमी श्राद्ध07 अक्टूबर 2023, शनिवार: नवमी श्राद्ध08 अक्टूबर 2023, रविवार: दशमी श्राद्ध09 अक्टूबर 2023, सोमवार: एकादशी श्राद्ध11 अक्टूबर 2023, बुधवार: द्वादशी श्राद्ध12 अक्टूबर 2023, गुरुवार: त्रयोदशी श्राद्ध13 अक्टूबर 2023, शुक्रवार: चतुर्दशी श्राद्ध14 अक्टूबर 2023, शनिवार: सर्व पितृ अमावस्या
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
Bhadrapada Purnima 2023: भाद्रपद की पूर्णिमा पर दुर्लभ संयोग, जानिये सही तिथि और पूजा मुहूर्त
Bhadrapada Purnima 2023: हिंदू धर्म में भाद्रपद मास में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का काफी महत्व होता है. इसी दिन से श्राद्ध यानि कि पितृपक्ष की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इस दिन श्राद्धकर्म नहीं किये जाते. भाद्रपद की पूर्णिमा में पवित्र नदियों में स्नान और दान-पुण्य का काफी महत्व माना जाता है. भाद्रपद पूर्णिमा की पूजा और महत्व इस साल ये पूर्णिमा 29 सितंबर यानि की शुक्रवार को पड़ रही है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इस बार शुक्रवार को पूर्णिमा पड़ने से इस दिन की महत्व और बढ़ जाता है क्योंकि शुक्रवार माता लक्ष्मी का दिन होता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना भी बेहद फलदायी होती है. भाद्रपद पूर्णिमा की तिथि और पूजा मुहूर्त भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि 28 सितंबर शाम 06 बजकर 49 मिनट से शुरू होगी और 29 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 26 मिनट पर समापन होगा. भाद्रपद पूर्णिमा पर दुर्लभ महासंयोग इस साल पूर्णिमा पर 4 योगों अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, ध्रुव योग और वृद्धि योग का दुर्लभ महासंयोग बन रहा है. यह भी देखें: Akshardham in the US: अमेरिका में बनकर तैयार हुआ सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, जानिए मंदिर के बारे में हर डीटेल
Show more...
2 years ago

Lifestyle News - हिन्दी
Lifestyle News in Hindi (लाइफस्टाइल न्यूज़ हिंदी): Read and watch latest news video on Fashion, Fitness Tips, Health Tips, Relationship in Hindi on Hindustan. जानिए लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें, हेल्थ टिप्स, ब्यूटी टिप्स, जीवन मंत्र सिर्फ एडिटर जी पर.