
जब तुम मेरा नाम लेती हो
खामोशी में जैसे साँस लेती हो
हस कर आँखें भर लेती हो
हवाओं को होठों से छू देती हो
मैं पन्नों पर लिख देता हूँ
खामोशी को में सुन लेता हूँ
हंस कर आंसू ढक लेता हूँ
हवाओं से साँसे चुन लेता हूँ
जब तुम मेरा नाम लेती हो
में कुछ ज़्यादा सुन लेता हूँ
ख़ुद से बातें कर लेता हूँ
खामोशी को भर देता हूँ
पन्नों पर में लिख देता हूँ
जब तुम मेरा नाम लेती हो
ख़ुद को ख़ुद में खो देता हूँ
सुन कर अपना नाम दुबारा
सोचूँ किसने नाम पुकारा
सन्नाटे की कोशिश देखो
दिन भर मेरा नाम सुनाता
तुम क्या जानो क्या होता है
जब तुम मेरा नाम लेती