
मेरी वही पुरानी आदत,
हस कर भूल जाने की,
मुड़ कर लौट आने की,
आदत, वहीं पुरानी आदत.
आँखों को मलने की,
आंसू छुपाने की,
पैसे उड़ाने की,
खाना बचाने की..
आदत, वही पुरानी आदत.
गलती दोहराने की
भरोसा करने की
अकेला रहने की
आदत, वही पुरानी आदत
सफेद पहनने की,
दाढ़ी बढ़ाने की,
नज़रें मिलाने की,
खामोश रहने की,
आदत, वही पुरानी आदत
कहानी सुनाने की,
बहाने बनाने की,
मज़ाक उड़ाने की,
स्कूटी चलाने की..
आदत, वही पुरानी आदत
ख्वाब दिखाने की,
घाव छुपाने की,
अपना बनाने की,
अपना गंवाने की..
आदत, वहीं पुरानी आदत
हस कर भूल जाने की आदत
मेरी वही पुरानी आदत,
- अक्षय स. पोद्दार