उत्तर प्रदेश - दुनिया को प्रतिभा का कच्चा माल देकर खुद अपने हँसते खेलते आँगन को कंगाल कर दे रहा था। उसी पर एक टिप्पणी।
पूर्ण विराम और हज़ारों खाली पन्ने
तारों तक पहुंचने में भी आपका ज्यादातर समय तो अंतरिक्ष में ही बीतता है, ठीक वैसे ही सच ढूंढने वाले का जीवन भी झूठ को पार करने में ही बीतता है।