All content for Krishna 's Angle Of Life is the property of Krishna Murari and is served directly from their servers
with no modification, redirects, or rehosting. The podcast is not affiliated with or endorsed by Podjoint in any way.
This is about various colours of life. Happiness, sadness, ups and downs, difficulties, success, failures, loss of dear ones, etc.
यह कविता जीवन की यात्रा को बादल की बूंदों की यात्रा से परिभाषित करने का प्रयास कर रही है। जैसे बादल से निकली बूंदों का भविष्य नहीं मालूम होता वैसे ही मानव जीवन का भी हाल है। लेकिन आशा और दृढ़ इच्छाशक्ति से अपना जीवन उद्देश्य पूर्ण बनाया जा सकता है
आज स्वार्थी, अनपढ़, चापलूस, धनी और अपराधी जहां सत्ता पर विराजमान हो जाते हैं वहीं वे विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ होने का दावा करते हैं और वास्तविक विशेषज्ञों और मेहनतकशों की बेइज्जती करते हैं। यह कलयुग का प्रभाव ही कहा जा सकता है।