अपने पहले धारावाहिक #HumLog से ही, जो कि देश का पहला सोप ओपेरा भी था, #SeemaPahwa घर घर की #badki बन गई । #SardariBegum, #Zubaidaa, और #Godmother जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में पहचान बनाई, और फिर दूसरी पारी में #FerrariKiSawaari, #ShubhMangalSaavdhan, #BareillyKiBarfi, #AnkhonDekhi, #Bala जैसी फिल्मों में विविधता भरे रोल्स निभाकर वह आज की पीढ़ी के दिलों पर भी छा गई हैं, उनकी कॉमिक टाईमिंग लाजवाब है, भावनात्मक किरदारों में तो पूरी तरह रच बस जाती है, हाल ही में वो #BadhaaiDo में नज़र आई हैं, और इसी सप्ताह उनकी #GangubaiKathiawadi भी प्रदर्शित होने जा रही है, #RamprasadKiTehrvi से निर्देशन में भी कदम रख चुकी सीमा पाहवा से मिलते हैं, आज होस्ट #SajeevSarathie के साथ #EkMulakaatZarooriHai के 49वें अंक में ।
Show more...