
बॉलीवुड की कई सच्चाइयां हैं जो हमें हजम नहीं होती,चमक धमक के पीछे कितना अंधेरा है इसका अंदाजा करना नामुमकिन है, कई किस्से मशहूर हो जाते हैं कई सिर्फ किस्से ही लगते हैं, परियों की कहानी की तरह यकीन करने को मन बहुत करता है, एक काली सच्चाई है घोस्ट राइटर, जी हां,एक ऐसा बेचारा आदमी जिसकी कलम तो कमाल करती है पर जिसकी किस्मत उससे मुंह फेर लेती है,जी वो घोस्ट राइटर लिखता तो बहुत अच्छा है पर बिकता नहीं है, कोई उसकी कहानी पर फिल्म बनाने को तैयार नहीं होता,तब वो एक सौदा करता है , अपनी कलम बेच देता है फिर कोई नामचीन एक्टर , प्रोड्यूसर या डायरेक्टर अपने नाम से उस पर फिल्म बनाता है और वाहवाही लूट लेता है