
ये एक मर्डर मिस्ट्री है, केंद्र में है 25 साल की चंचल, जो अपने कमरे में मरी हुई मिलती है, तहकीकात में पता चलता है आखिरी बार उसको रमेश मिलने आया था, रमेश के हाथ में चाकू भी है चंचल की गर्दन पर चाकू का निशान और रमेश के सिर पर गमले का निशान जो चंचल ने बहस के दौरान मारा था, जब रमेश को पता चलता है चंचल किसी संतोष नाम के व्यक्ति के साथ live in में वह रही थी यही कन्फर्म आया था तो पता चला कि अशोक नाम के व्यक्ति के साथ उसके संबंध थे और एक अबॉर्शन भी करवाया था ,आगे की कहानी सुने और आनंद लें