स्पोर्ट तक से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कुछ ऐसी बातें रखी जो की बहुत से लोगो को पता नहीं, उन्होने कहा कि भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान टेस्ट के अगर कोई है जिनके लिए में खेल में अपनी जान भी दे सकता हु वो है अनिल कुम्ब्ले। उन्होंने कहा कि धोनी भी बहुत बेहतर कप्तान है मगर कुम्ब्ले के टेस्ट की कप्तानी के सामने उनकी कप्तानी छोटी लगती है, उनका ये मानना था कि अगर कुम्ब्ले ज्यादा समय तक कप्तानी करते तो वो बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ते। खबरों की माने तो ये सामने आ रही है कि गौतम गंभीर ने जब दोहरा शतक मारा था तब उनके कप्तान कुम्ब्ले ही थे, उन्होंने तो ये भी कहा कि अगर उनके जगह कोई और कप्तान होता तो वो दोहरा शतक नहीं मार पाते। अब आगे सुनिए ऑडियो में
Show more...