बिहार के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार के सितारे इन दिनों गर्दिश में नजर आ रहे है, जहां विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, वहीं रही सही कसर जीतन राम मांझी को लेकर उनके शब्दों ने पूरी कर दी, अब तो आलम ये है कि अब उन्होंने खुद मीडिया से किनारा करना भी शुरू कर लिया है, जो नीतीश कुमार मीडिया के चहते हुआ करते थे अचानक से उससे दूर भागने लगे है, यहां तक कि जब नीतीश कुमार से रिपोटर्स ने पूछा कि आप आज कल हम लोगों से नाराज क्यों चल रहे हैं, इसका जवाब देने के बजाय नीतीश दोनों हाथ जोड़कर झुक गए.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
Show more...