मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन ने आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 लॉन्च किया, जिसे आज संसद में पेश किया गया था. इन सबसे बीच अब बजट में टैक्स को लेकर सभी की निकाहें टिकी हुई हैं.
संसद में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया है. आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक़, वित्त वर्ष 2020 -21 के दौरान आर्थिक विकास दर -7.7% रहने की संभावना है. जबकि 2021-22 के दौरान आर्थिक विकास दर 11% रहने की संभावना है.
बजट में सबसे ज्यादा नजर जिस पर होती है वो बाजार और उसमें क्या महंगा और सस्ता हो रहा है उसपर होता है... वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कई रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ाए हैं... हालांकि कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिसके दाम कम हुए हैं... यानि आने वाले दिनो में सस्ती होंगी... इस Budget में मोबाइल पार्ट्स में छूट घटाई गई है... इसका नतीजा हुआ है कि मोबाइल फोन महंगा होगा... साथ ही मोबाइल फोन के चार्जर भी महंगे होंगे... नायलान के कपड़े सस्ते हो गए हैं... तो वहीं कुछ ऐसी चीजें हैं जो और भी सस्ते होंगे... आपको हम बताते हैं कि आखिर क्या- क्या सस्ता होने जा रहा है और क्या- क्या महंगा.
हाल फिलहाल में ही हमने कई ऐसे मामले सुने जिनमें कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस ने आत्महत्या कर ली. तो चलिए बात करते हैं इसी साल 3 फरवरी को हुई श्रीवास्तव चंद्रशेखर की मौत के बारे में.
बजट में प्रबल संभावनाएं बताई जा रही हैं कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर रोक लगाने के लिए बिल ला सकती है.... संसद में ये बिल आते ही बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी पूरी तरह बैन हो
जाएंगी....इसके साथ ही RBI की तरफ से Official Digital करेंसी भी आ सकती है.
बिहार के मोतिहारी में 15 दिन पहले एक नाबालिग बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई. आरोप है कि इस घटना के बाद आरोपियों ने जबरन दबाव डालकर बच्ची का शव केरोसिन व नमक डालकर जलवा दिया. यही नहीं इस मामले की स्थानीय थाने में कई दिनों तक एफआईआर तक नहीं दर्ज की गई. इस घटना के बाद मृत बच्ची के पिता का न्याय की गुहार लगाते एक वीडियो वायरल हुआ था....वीडियो की जांच में पता चला कि वीडियो नेपाल के रहने वाले बहादुर नाम के शख्स से जुड़ा है....मृतका और उसके परिजन नेपाल के निवासी हैं और मेहनत मजदूरी करने नेपाल से बिहार के मोतिहारी में रह रहे हैं.
बिग बॉस के हर सीजन में प्रेम कहानी देखने को मिल ही जाती है... इस बार यानी की सीजन 14 में एक नई प्रेम कहानी देखने को मिली...जी हां, हम बात कर रहे हैं एजाज खान और पवित्रा पूनिया की...दोनों को शो के अंदर कभी लड़ते तो कभी प्यार करते हुए देखा गया.. अब एजाज और पवित्रा ने अपने इस लव एंड हेट के इस रिश्ते को दुसरे लेवल पर ले जाने के लिए तैयार हैं....इस बात की जानकारी देते हुए एक इंटरव्यू में पवित्रा पुनिया बोलीं, हम जल्द ही शादी कर लेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 महीने की तीरा के लिए एक अनोखा तोहफा दिया है, उन्होंने टीरा के इलाज के लिए विदेश से मंगाई गई 16 करोड़ रूपए की दवाइयों पर 6 करोड़ रूपए के GST को माफ़ कर दिया है. टीरा के माता-पिता, प्रियंका और मिहीर कामत ने अपनी बच्ची के लिए इलाज की यह राशि क्राउड फंडिंग के जरिए हासिल की है.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है... जहां श्मशान घाट का लेंटर गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए... एक आदमी के अंतिम संस्कार में आए लोगों की मौत से हाहाकर मच गया...
नए साल के साथ ही आने वाला है 5G का तोहफा, मिले ऐसे संकेत
डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट पर अब चला चाबुक
YOGA : सिर्फ हर रोज 5 मिनट देकर आप जिंदगी भर रह सकते हैं इतने फिट
आतंक विरोधी ऑपरेशन में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, और अर्धसैनिक बलों को रिकॉर्ड कामयाबी मिली है.... आंकड़ें इस बात की तरफ साफ तौर पर इशारा कर रहे हैं.जम्मू कश्मीर में जारी ऑपरेशन ऑलआउट का इस साल भी व्यापक असर देखने को मिलाहै.सुरक्षाबलों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल दिसंबर तक न केवल जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठनों में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या में गिरावट आई है बल्कि पिछले सालों के मुकाबले इस साल सुरक्षाबलों ने रिकॉर्ड संख्या में आतंकियों का सफाया भी किया है....
विराट और अनुष्का के घर नन्ही परी आई है... विराट कोहली पिता बने और अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है... इस पर विराट कोहली ने ट्वीट भी किया है...
वरुण धवन और नताशा दलाल 24 जनवरी को सात जन्मों के बंधन में बंध रही हैं। शादी से पहले उनके संगीत और मेहंदी फंक्शंस जोर-शोर से चर्चा में है...वरुण की होने वाली दुल्हन
नताशा दलाल की मेहंदी की अगर बात करें तो उन्हें मेहंदी लगाने वाली मेहंदी आर्टिस्ट बॉलीवुड सेलेब्स के बीच बेहद जाना-माना नाम हैं....मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नगदा....तो आइए जानते हैं कौन हैं मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नगदा?
बॉलिवुड में इस समय ऐक्टर वरुण धवन और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की शादी के चर्चे हैं। बी-टाउन की और 2021 की पहली शादी होने के कारण सभी की नजरें इन्हीं पर टिकी हुई हैं। वरुण धवन और नताशा दलाल 24 जनवरी यानी रविवार को शादी के बंधन में बधेंगे। करोड़ो लड़कियों की दिल की धड़कन वरुण का दिल जिसने चुराया है....जिनके साथ वरुण शादी करने वाले हैं, वरुण की ये दुल्हनिया नताशा दलाल आखिर कौन हैं?
अभिनेता वरुण धवन और प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर नताशा दलाल 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहें हैं। बताया जा रहा है शादी साउथ मुंबई से 120 किलोमीटर दूर अलीबाघ के एक शानदार रेसॉर्ट में हो रही है। नताशा को 23 जनवरी वाइट जंम्पसूट में अपने घर से निकलते वक्त स्पॉट किया गया तो वहीं वरुण धवन अपने माता और पिता लीला धवन और डेविड धवन के साथ घर से रवाने होते हुए दिखे।
न्यूज तक की हेडलाइंस में स्वागत है आपका वो खबरों जो आपको सुबह की देख लेनी चाहिए..26 जनवरी पर खालिस्तानी नजर.. भारत-चीन की 11 घंटे की बातचीत में क्या आया...हंसी मजाक करना पड़ा भारी, मौत.. चीन के परमाणु गिरा सकने वाले विमान ताइवान क्यों पहुंचे.. और हम्टी शर्मी वरूण धवन को मिली दुल्हनिया नताशा
अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों एक कबूतर को लेकर तनातनी चल रही है. अमेरिका से 13 हजार किलोमीटर की उड़ान भरकर कबूतर ऑस्ट्रेलिया के मलबर्न पहुंच गया. ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों को यह डर लग रहा है कि इस कबूतर के आने से उनके देश में बीमारी फैल सकती है. ऐसे में कबूतर को मारने की योजना बनाई जा रही थी. हालांकि अमेरिका में एक पक्षियों का संरक्षण करने वाले संगठन के अनुरोध पर इस कबूतर को मारे जाने पर ऑस्ट्रेलिया में फिलहाल रोक लग गई है...
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला टाटा मोटर्स की यूनिट में अपनी गाड़ियां बनाकर भारत में बेचने वाली है। इस खबर ने शेयरों में नई जान फूंक दी। टाटा मोटर्स को एक ट्विटर हैंडल द्वारा किए गए ट्वीट की वजह से सफाई देनी पड़ी है।