If you still don't know your LIFE PURPOSE. I am freely available for you. I know it's not easy for you to know your life purpose but I will show you a way to know your life purpose and how to act on it step by step.
All content for Aryann Visionary is the property of Aryann Visionary and is served directly from their servers
with no modification, redirects, or rehosting. The podcast is not affiliated with or endorsed by Podjoint in any way.
If you still don't know your LIFE PURPOSE. I am freely available for you. I know it's not easy for you to know your life purpose but I will show you a way to know your life purpose and how to act on it step by step.
आग
आज तक सच को मैं कहाँ समझा
आग थी वो जिसे धुआं समझा
और कोई न आएगा
उठकर आग बुझा लें आप
आग का दरिया कहें सब इश्क को
आँख का आँसू भी यारो इश्क है
ये हवा, ये आग, पानी आप हैं
ज़िंदगी की हर कहानी आप हैं
है दीये में रोशनी भी, आग भी
आप जो चाहें वही मिल जाएगा
आँसू
मैं हर आँसू का पैकर जानता हूँ
है कतरे में समंदर जानता हूँ
हर इक आँसू से है पहचान मेरी
जहाँ की हर खुशी से आशना हूँ
दिल में यादें आँख में आँसू फकत
रह गए हैं बस निशानी आपकी
हर किसी के ग़म से कर ले दोस्ती
हर किसी के आँसुओं से प्यार कर
आंख को आँसू मिले और पाँव को छाले फकत
फिर भी होठों पर मधुर मुस्कान लेकर हम जिये
आसमां
मुझको खिड़की से जो नज़र आया
मैंने उतना ही आसमां समझा
आसमां तक ले के जायेंगी तुम्हे ये खूबियाँ
शर्त है ‘गुलशन’ कि अपनी ख़ामियाँ तुम देखना
कम हुआ बेशक ज़मीं और आसमाँ का फ़ासला
बढ़ गया लेकिन दिलों के दरमियाँ का फ़ासला
इस धरती से आसमान तक जा पहुंचा विज्ञान
ऐसे में हम खो बैठे हैं भीतर का इंसान
उसे मंज़ूर ही शायद नहीं हैं मेरी फरियादें
तभी तो आसमाँ से सब सदायें लौट आती हैं
अख़बार
हर जगह सुख शांति है, आराम है
काश ये अख़बार की हों सुर्खियाँ
एक खबर कल आई थी खुशहाली की
अब तक वो अख़बार संभाले बैठे हैं
स्याह काले हाशियों के बीच होगा फिर लहू
सुबह के अख़बार की कल सुर्खियाँ तुम देखना
नित वही हिंसा वही हैं हादसे
में तो अब उकता गया अख़बार से
खून भी छापे गए हैं, 'रेप' भी छापे गए
आप कहिए तो भला है क्या कमी अख़बार में
If you still don't know your LIFE PURPOSE. I am freely available for you. I know it's not easy for you to know your life purpose but I will show you a way to know your life purpose and how to act on it step by step.