निरुत्साहित व्यक्ति से हर कोई दुरी बनाये रखना पसंद करते हैं वहीं जो लोग हमेशा उत्साहित रहते हैं उनके आते ही चारों ओर सकारात्मकता का संचार होने लगता है | काम छोटा हो या बड़ा, हर काम में उत्साह बनाये रखना ही सफलता की कुंजी है | इसके लिए कभी भी उम्र, शारीरिक क्षमता या धन-दौलत बाधा नहीं बन सकती | एक छोटी सी कहानी के माध्यम से इसी तथ्य को बताने की कोशिश की है मैंने, सुनियेगा !!!
Show more...