
आज यानी 31 दिसंबर साल के आखिरी दिन तिनका तिनका 2021 की उन सभी आवाजों को सम्मान के साथ याद कर रहा है जिन्होंने जेल की रचनात्मकता को एक साथ जोड़ा। आज के इस विशेष अंक में आप यादों की गाड़ी में सवार होकर उन सभी गानों का सफर कीजिए, जिन्हें बहुत शिद्दत के साथ रचा गया है. यह सभी तिनका जेल रेडियो का सुकूनभरा हिस्सा हैं. इन आवाज़ों को आप तक लाने के लिए जेल अधिकारी श्री लखबीर सिंह बरार, श्री सुनील सांगवान, श्री देवी दयाल, श्री अमित भादू, श्रीमती शैलाक्षी भारद्वाज, श्री दीपक शर्मा और श्री पवन कोठारी का तहे दिल से आभार. अतिरिक्त गृह सचिव श्री राजीव अरोड़ा, हरियाणा जेल महानिदेशक श्री अकील मोहम्मद और पूर्व जेल महानिदेशक श्री के. सेल्वराज के लिए विशेष कृतज्ञता। शेरू, जितेंद्र, कशिश, सोनिया चौधरी, आरती, शिक्षा, ज्योति, सोनिया, विवेक भारती, अमित मलिक, मुकेश कुमार, वीरेंद्र सांगवान, अमित पंडित, बनती सिंह, भजन सिंह, सत्यवान, कविता, स्वीटी, आशा, मोहित, सुजीत, पंकज, राकेश, ऋषि, शैलेश, जोगिंदर, अरुण, रोहित, सुंदर और राजेंद्र ऐसे नाम रहे जिनकी आवाज़ों से जेल के बाहर की दुनिया रूबरू हुई. इन पॉडकास्ट को सुनने वाले उन तमाम श्रोताओं को तिनका तिनका शुक्रिया अदा करना चाहता है, जिन्होंने देश ही नहीं बल्कि विदेश में बैठकर इन अनोखे पॉडकास्ट को सुना.आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. The year 2021 has been special for jails in Haryana and Uttarakhand. Inmates across these jails danced along the rhythm of songs, prayers, raginis and signature tunes. At least 47 talented inmates, in 7 out of 19 jails in Haryana and Dehradun Jail in Uttarakhand, received special training under Tinka Tinka’s prison radio project. The inmates have now turned into lyricists, singers, composers and radio jockeys, contributing to the release of 6 beautiful musical compositions over the year 2021. This new year, Tinka Tinka salutes the efforts of Sheru, Jitendra, Kashish, the inmates of District Jail, Karnal, and District Jail, Dehradun, in cultivating hope through musical renditions behind the bars. Tinka Tinka also extends its immense gratitude to jail officials, staff and administrators for their support and encouragement in this glorious endeavor.