Beautiful and Mesmerising Stories from All over the world ,soothing stories specially chosen from all walks of life. Start your day with them or make ur children listen at night as bedtime stories... Surely these stories will help you make u Better person...😊
All content for Vandana is the property of Vandana Anand and is served directly from their servers
with no modification, redirects, or rehosting. The podcast is not affiliated with or endorsed by Podjoint in any way.
Beautiful and Mesmerising Stories from All over the world ,soothing stories specially chosen from all walks of life. Start your day with them or make ur children listen at night as bedtime stories... Surely these stories will help you make u Better person...😊
अपने व्यवहार से ही मिलता सवाल का जबाब
एक दार्शनिक समस्याओं के अत्यंत सटीक समाधान बताते थे।
एक बार उनके पास एक सेनापति पहुंचा और स्वर्ग-नरक के विषय में जानकारी चाही।
दार्शनिक ने उसका पूर्ण परिचय पूछा तो उसने अपने वीरतापूर्ण कार्यों के बारे में सविस्तार बताया।
उसकी बातें सुनकर दार्शनिक ने कहा - शक्ल सूरत से तो आप सेनापति नहीं भिखारी लगते हैं।
मुझे विश्वास नहीं होता कि आप में हथियार उठाने की क्षमता भी होगी।
दार्शनिक की अपमानजनक बातें सुनकर सेनापति को गुस्सा आ गया। उसने म्यान से तलवार निकाला ली।
यह देखकर दार्शनिक ठहाका लगाते हुए बोले - अच्छा तो आप तलवार भी रखते हैं।
यह शायद काठ की होगी। लोहे की होती तो अब तक आपके हाथ से छूटकर गिर गई होती।
अब तो सेनापति आप से बाहर हो गया।
उसकी आँखे क्रोध से लाल हो गई और वह दार्शनिक पर हमला करने को उद्यत हो गया। तभी दार्शनिक ने गंभीर होकर कहा - बस यही नरक है।
क्रोध में उन्मत होकर आपने अपना विवेक खो दिया और मेरी हत्या करने को तत्पर हो गए। दार्शनिक की बात सुनकर सेनापति ने शांत होकर तलवार म्यान में वापस रख ली।
तब दार्शनिक ने कहा - विवेक जाग्रत होने पर व्यक्ति को अपनी भूलों का अहसास होने लगता है।
मन शांत होने से स्थिरता आती है और दिव्य आनंद की अनुभूति होती है।
यही यह है कि आत्म - नियंत्रण से विवेक उपजता है जिसके कारण अनुचित कर्म या व्यवहार पर रोक लगती है और जीवन में शांति व संतोष की अनुभूति होती है।
Vandana
Beautiful and Mesmerising Stories from All over the world ,soothing stories specially chosen from all walks of life. Start your day with them or make ur children listen at night as bedtime stories... Surely these stories will help you make u Better person...😊