All content for Taaza Khabar - Daily News Headlines is the property of SRM Podcasts and is served directly from their servers
with no modification, redirects, or rehosting. The podcast is not affiliated with or endorsed by Podjoint in any way.
ताज़ा खबर #6: जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच में भिड़ंत व अन्य खबरें
Taaza Khabar - Daily News Headlines
1 minute 27 seconds
4 years ago
ताज़ा खबर #6: जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच में भिड़ंत व अन्य खबरें
19th November
Ep 6:
दिल्ली में कोरोना की शुरुआत से अब तक की एक दिन में सबसे ज़्यादा मौतें। पिछले 24 घंटे में हुई कोरोना से 131 मौत। इससे पहले 12 नवम्बर को 104 लोगो की मौत हुई थी। करना संक्रमण के दिल्ली में कुल पांच लाख मामले पार। पिछले 24 घंटे में 7486 कोरोना के नए मामले।
जम्मू कश्मीर के नगरोटा जिले में सेना और सुरक्षा बलों के बीच में भिड़ंत। दोनों और से चल रही गोलीबारी के बीच चार आतंकवादियों की मौत। बस में बैठ कर जम्मू से कश्मीर जा रहे थे आतंकवादी। इससे पहले पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बालों पर ग्रेनेड फेंकने की कोशिश की गई थी जिसमे 12 सिविलियन्स हुए थे घायल।
ट्विटर इंडिया ने मानी अपनी गलती। डेटा प्रोटेक्शन बिल पर संसद की संयुक्त समिति को एक ऐफ़िडेविट के ज़रिए माफ़ी माँगी है। ट्विटर ने पिछले महीने एक पोस्ट में लद्दाख़ को चीन का हिस्सा दिखा दिया था। मीनाक्षी लेखी जो कमिटी की अध्यक्ष है उन्होंने आज एक विडियो के द्वारा यह जानकारी साझा की। ट्विटर ने अपनी गलती में सुधार करने के लिए 30 नवम्बर तक का वक्त माँगा है।
वीके ससिकाला ने भरा दस करोड़ का जुर्माना, वकील ने कहा की समय से पहले हो सकती हैं रिहा। आय से अधिक सम्पति के मामले में सजा काट रही है ससिकाला। वहीँ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने स्पष्ट किया है कि शशिकला की संभावित रिहाई से हमारी पार्टी और सरकार उनसे और उनके परिवार से दूरी बनाए रखने के रुख में बदलाव नहीं होगा।