
जयपुर का श्री गढ़ गणेश मंदिर एक अनोखा मंदिर है जहाँ भगवान गणेश की प्रतिमा बिना सूंड के स्थापित है। कहा जाता है कि यहाँ के गणेश जी को बाल स्वरूप में पूजा जाता है, और यह मंदिर जयपुर के राजघराने की आस्था से गहराई से जुड़ा हुआ है। #गणेशचतुर्थी #ganeshchaturthi पर यहां विशेष आयोजन होता है।इस वीडियो में हम आपको बताएँगे –🔹 क्यों गढ़ गणेश जी की मूर्ति बिना सूँड़ वाली है?🔹 इस मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व🔹 जयपुर के राजाओं से जुड़ी खास कथा🔹 और यहाँ आने वाले भक्तों का अनुभव