
यूं तो अक्सर आपदाएं बता कर नहीं आती, मगर कई बार वह बाकायदा मुनादी करवा कर भी चलींआती हैं- जुलाई 2017 में गुजरातमें भी कुछ ऐसा ही घटा। राजस्थान के जैतपुरा बांध से निकला पानी गुजरात आते-आतेभीषण बाढ़ मे बदल गया। अब तक जिन गाँवो में लोगों ने अपनी जिंदगी में कभी 2 फीट पानी भी नहीं देखा था, वे प्रशासन की खतरे की चेतावनी को गंभीरता सेक्यों लेते! पहली सूचना मिलते ही सर पर कफन बांध खतरे की जद में आने वाले गांवो कीओर चल पड़े स्वयंसेवक एक्शन प्लान बना व स्वयंसेवकों की सजगता व तत्परता नेहजारों जिंदगियाँ बचा लीं।