
जब भी हम कोई अच्छा काम करने निकलते हैं, पग- पग पर मुश्किलें मिलतीहैं कभी-कभी हम विचलित होते हैं। किंतु यही बाधाएं हमें आगे की राह दिखाती हैं।कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इन पर विजय पाकर नया इतिहास लिखते हैं।ये लोग युगदृष्टाहोते हैं, और इनके माध्यम से जो काम होते हैं, वो भविष्य केभाल पर सुनहरी शिलालेख लिखते हैं। आज हम आपको सुनाते हैं खंडवा के एक डॉक्टर कीकहानी।