
Dear All ,
Welcome to my Chanel Hindi Poem & ghazal episode.
मेरे इस चैनेल पर आपको मेरे द्वारा लिखी हुई और मेरी आवाज में हिंदी कविता और ग़ज़ल सुनंने को मिलेंगे। कृपया मेरे चैनेल को सस्कृब करे और हमें सपोर्ट करे। आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है।
कुछ वक्त दे ऐ ज़िदंगी,
थोड़ा सभंल जाने दे,
तेरा हर वार हम फिर सहेंगे,
पुराना जख़्म तो भर जाने दे।
मुफ़्त में सीखा नहीं है,
हमनें जीवन का फलसफ़ा,
तेरा हर कर्ज़ हम उतार देंगे,
थोड़ा मौसम तो बदल जाने दे।
खुशियों की महफिल फिर सजेगी,
लगेंगे उम्मीदों को पंख भी,