
हमार जीवन एक अथाह समुद्र है, जिसे ठहरने के लिए भूमि अर्थात सहारे, और विश्वास की आवश्यकता होती है। सहारातो हमें हमारे परिवार और हमारे प्रिय जनों से मिल ही जाता है, परंतु बात विश्वास की है। विश्वास पाना बहुत ही दुर्लभ है, पर हम सबसे अधिक विश्वास अपने आप पर करते हैं, परंतु हम भी औरों की तरह एक मनुष्य ही है, जिसमें लालच और द्वेष की भावना है, उसमें हमारी अच्छाई दबी बैठी हुई है। पर कभी-कभी ऐसा भी समय आता है कि जब हम कोई गलत कार्य कर रहे हैं तो उस समय हमको अपने ऊपर विश्वास होता है कि हम सही हैं, और हम जल्दबाजी में गलत निर्णय ले बैठते हैं, जिससे आगे चलकर हमें तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हमारे जीवन में हमें एक...
Listen to my Full Hindi लेख in my podcast, on my website, or on my YouTube channel.