
Ma | Poetry Podcast | माँ | Dedicated to every mother and child
#Mothersday2023 #mothersday #mother#magic #Amma #Ammi #mummy #mumma
मेरी दिवंगत माता व सभी माताओं को समर्पित कुछ पंक्तियाँ
" मां "
' तू ही अग्नि, तू ही जल,
अचल भी तू और तू ही चल
तू ही जीवन की सुरभि,
तुझसे है विषयों से मुक्ति
ऐ मां तेरी सूरत इस जग में कुछ निराली है'
तू प्रेममयी प्राण दाई है वात्सल्यमयी रानी है
तेरे बिना ये जग शून्य है, असत्य है, अश्वेत है
काबा तू, कैलाश भी तू
ज़मज़म तू, क्षीरसागर भी तू,
शंकर के जटाओं की गंगा भी तू
यशोदा भी तू, और कृष्णा भी तू
संपूर्ण रहस्य है तुझमें लुप्त
सागर भी तू, मेरु भी तू
ऐ मां तू जीवन के हर कुरुक्षेत्र की क्षत्राणी है
तू विघ्नहर्ता, मान दाता क्षितिज पटरानी है
मान भी तू निर्माण भी तू
सृष्टि का निर्वाण भी तू
तुझसे ही है जीवन की दृष्टि
तुझसे ही है लोक में शक्ति
भक्ति तू, भाव भी तू
अंतरिक्ष सा संभाव भी तू
सरस्वती और वीणा भी तू
ममत्व की असीम सरिता भी तू
तुझसे ही हर इच्छा की पूर्ति
तुझसे ही है स्वर्ग संतुष्टि
ऐ मां तू सर्वगुण संपन्न
लक्ष्मी है, भवानी है
ऐ मां तू विल्क्षण चरित्र में गढ़ी
एक पुस्तक पुरानी है'
- पंकज उपाध्याय