podcast organization based in Jaipur, India. 
 PinkcityFM broadcasts and talk shows Whether you prefer to listen online or through their official fan page, 
 PinkcityFM provides a seamless listening experience that is both informative and entertaining. With a commitment to quality and excellence, PinkcityFM is the go-to source for all your podcast needs. Contact PinkcityFM today to learn more about their services and how they can enhance your listening experience.
 podcast organization based in Jaipur, India. 
 PinkcityFM broadcasts and talk shows Whether you prefer to listen online or through their official fan page, 
 PinkcityFM provides a seamless listening experience that is both informative and entertaining. With a commitment to quality and excellence, PinkcityFM is the go-to source for all your podcast needs. Contact PinkcityFM today to learn more about their services and how they can enhance your listening experience.

5 नवंबर, 1988 को जन्मे इस शख्स दुनिया के हर क्रिकेट स्टेडियम में छा रहा है । जी हाँ आज हम 3 साल की उम्र में पहली बार बल्ला पकड़ने वाला चीकू आज 35 साल का विराट है…जिसे दुनिया किंग कोहली बुलाती है।
विराट को 9 साल की उम्र में पिता ने पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में दाखिल करा दिया था। सचिन को खेलते देख बड़ा हुआ ये बच्चा आज रिकॉर्ड्स और नेटवर्थ दोनों में ही लगभग सचिन के बराबर है।
साल 2006: फरवरी में लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विराट दिसंबर में रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे। 18 दिसंबर…कर्नाटक के खिलाफ मैच के दौरान विराट के पिता का देहांत हो गया। विराट घर नहीं गए…मैदान पर उतरे और 90 रन बनाए। एक दशक बाद जब एक पत्रकार ने उनसे इस बारे में पूछा तो विराट बोले, “मुझे अभी भी वो रात याद है। लेकिन पापा की डेथ के बाद सुबह खेलने का डिसीजन मेरा अपना ही था। क्योंकि मेरे लिए क्रिकेट का खेल पूरा नहीं करना, पाप है…"
साल 2008: साल की शुरुआत में ही विराट की कप्तानी में इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता और इसी के चलते कोहली सीनियर वनडे टीम का हिस्सा बन गए।
साल 2011: विराट ने वर्ल्ड कप टीम में एंट्री ली और अपने पहले ही मैच में शतक मारा। इसी साल टीम इंडिया भी दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन।
साल 2013: चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद कोहली ब्रांड्स के लिए फेवरेट चेहरा बन गए थे। इसी साल एक ऐड की शूटिंग के दौरान अनुष्का शर्मा से पहली मुलाकात हुई। नोक-झोंक से शुरु हुई बातचीत, दोस्ती और डेटिंग तक पहुंच गई
साल 2016: कोहली ने आईपीएल में रिकॉर्ड 973 रन बनाए। इसी साल कोहली फोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में पहली बार शामिल किए गए।
साल 2017: दिसंबर में कोहली ने अनुष्का शर्मा से शादी कर ली। इसी साल प्यूमा ने 8 साल के लिए कोहली को 110 करोड़ रुपए में बतौर ब्रांड एंबेसडर साइन किया।
साल 2021: कभी, मैच बीच में छोड़ने को पाप बताने वाले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया टूर बीच में छोड़ दिया। वजह थी, पहले बच्चे का जन्म। 11 जनवरी, 2021 को कोहली की बेटी का जन्म हुआ। मगर खराब फॉर्म के चलते पहले कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ी और फिर ओडीआई की कप्तानी भी गंवा दी।
साल 2022: आखिरकार अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच से शतकों का सूखा खत्म हुआ। 1 हजार 22 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट ने सेंचुरी मारी। फिर 1 हजार 212 दिन बाद बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सेंचुरी लगाई। और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में 1 हजार 203 दिन बाद टेस्ट में सेंचुरी लगाई।
वर्ल्ड कप में कोहली रन मशीन से शतक मशीन में कन्वर्ट हो गए। उनके वर्क-लाइफ बैलेंस ने उन्हें रिलेशनशिप गुरु का स्टेटस दिला दिया। और कोहली नाम का ये ब्रांड…आज 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का है। लेकिन फैंस मानते हैं कि ये विराट का बेस्ट नहीं है…अभी तो पारी शुरू हुई है…