कई प्रश्नों के उत्तर हम इस पॉडकास्ट एपिसोड में जान रहे होंगे जो किस प्रकार है,
- कौन-कौन से प्रकार के रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है पटाखे को बनाने में!
- कौन-कौन धातुओं का प्रयोग किया जाता है , पटाखे को बनाने में !
- पटाखे को चमकदार बनाने के लिए क्या किया जाता है ?
- पटाखे को रंगीन दिखाने के लिए क्या किया जाता है ?
- पटाखा जलने के बाद रंगीन क्यों दिखता है ?
- पटाखा कितने प्रकार के होते हैं ?
- जर्मनी में कौन से पटाखे काअविष्कार हुआ है ?
- फुलझड़ियां किस प्रकार बनाई जाती हैं ?
- फुलझडियों को जलाने के बाद आसमानी तारा जैसा क्यों दिखाई देता है ?
- क्या सिर्फ दीपावली के लिए ही पटाखे बनाए जाते हैं ?
- पर्यावरण के लिए कौन सा पटाखे जरूरी है ?
- कौन से पटाखे बहुत कम प्रदूषण पैदा करते हैं ?
- पटाखों के कितने प्रकार होते हैं ?
- बच्चों को पटाखा किस प्रकार आकर्षित करता है ?
- पटाखे से नुकसान हो सकता है तो कैसे और क्या ?
- पटाखे से जो नुकसान होता है उसके बाद हमें क्या करना चाहिए ?
- पटाखे जलाने के बाद अगर हमारे साथ कुछ होता है तो हमें क्या करना चाहिए ?
- पटाखा दीपावली में जलना क्यों जरूरी है ?
मेरी जिद तो कभी पूरी हुई नहीं, शायद मां पिताजी ने कभी ध्यान नहीं दिया । परंतु हां मुझे था , कि मुझे अपनी पढ़ाई सही तरीके से करनी है धीरे-धीरे यह पता चला जो मेरी रुचि विज्ञान को लेकर ज्यादा है, विज्ञान में भी भौतिक विज्ञान से मेरा मेल-जोल ज्यादा अच्छा रहा ।
परंतु जब से मैंने अपने गांव में जादूगर को दिखा तो मन किया कि उसके बारे में जाने । पुस्तक , पत्रिकाओं और दैनिक वार्तालाप के बाद यह पता चला जादूगर कुछ और नहीं बल्कि रसायन का इस्तेमाल करके जादू दिखाता और हमें बेवकूफ बनाता ।
गुरु रूपी शिक्षक से गहरी वार्तालाप के बाद मैंने यह निश्चय किया कि मुझे अब रसायनों के बारे में पढ़ना है । खासकर के की उन रसायनों के बारे में जिससे वह जादूगर हमें बेवकूफ बनाता था ।
कई चीजों को पढ़ने के बाद चाहे वह पुस्तक हो पत्र पत्रिकाएं हो या फिर लोगों से बातचीत करना हो । धीरे-धीरे सारी की सारी चीज मेरे सामने आने लगी और मैंने यह निश्चय किया कि मैं अपनी बातें लोगों के सामने भी रखूंगा और मेरी यह कोशिश होगी कि मैं उन बातों को जोर देकर कहूं जो कि मैंने पढ़ा है किताबों से जाना है ।
विचित्र बात
एक शीर्षक के साथ हम सब बातों को प्रारंभ करते हैं सिर्फ और सिर्फ प्रश्नोत्तरी सही नहीं है बातचीत होना चाहिए इसलिए मेरी बात और आपकी बात हो तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा ।
मेरी बात तो आप सुन ही रहे हैं और अपनी बात आप comment box में लिखें ।
धन्यवाद !
YouTube channel -
https://youtube.com/@amitkumarguptapodcastchannel?si=B3R0PIvO1RSeqiXK
Loot -
https://t.me/meeshodealsalert