Why can we trust mute animals more than humans in the city? How is the village different from all this?
इंसान होकर भी हमें एक दूसरे की कभी फिक्र नहीं है ।
इंसान इंसान को पसंद नहीं करता उसे अपने बगल में बैठना नहीं चाहता सिर्फ इस कारण से कि तुम ऊंचे हो और मैं निशा हूं मैं निशा हूं तुम ऊंचे हो बस इस वजह से जब कि हमने देखा है कि जानवर ऐसे नहीं है बेजुबान जानवर हमारे बगल में बैठते हैं हमारी सेवा करते हैं हमारे साथ रहते हैं हमारा रक्षा भी करते हैं बहुत सारे प्रकार से हमारे लिए अच्छा काम भी करते हैं हमारे लिए उपयोगी भी होते हैं हमें हर प्रकार से वह अपनी चीजों से सराहते हैं हमें देते हैं ।
हमने यहां जाना है कि हम इंसान होकर इंसानों की मदद उसे प्रकार नहीं करते जो की होनी चाहिए थी हम भेदभाव करते हैं हम यह देखते हैं कि कौन है ऊंचा और कौन है नीचे और शायद इसी देखने के नजरिया के कारण हम सब एक दूसरे से ही लड़ रहे हैं और आपस में ही जो है खत्म भी शायद एक दिन हो जाएंगे ।
जहां जानवरों की बात आती है;
→ गाय को हम माता कहते हैं गाय से हम वह सारी की सारी चीज प्राप्त कर रहे होते हैं जो कि जीने के लिए जरूरी है यहां तक की बहुत सारी ऐसी चीज हैं जो कि हमें उनके घर का बना देती है।
→ अगर हम वफादारी की बात करें तो इंसानों से उतनी उम्मीद नहीं की जा सकती जितना हम एक कुत्ते से कर सकते हैं ।
→ पालतू जानवरों में तो अभी फिलहाल बिल्ली को भी ऊंचा दर्जा दिया गया है और अनेक जानवर है जो कि हमारे लिए उपयोगी है।
→ भैंसे से हम बड़ी मात्रा में दूध का उत्पादन करते हैं और लोगों के सामने बेचते हैं जबकि हमें यह बात पता है की भैंस का जो दूध होता है ना वह थोड़ा सा जहरीला होता है अच्छा नहीं होता अगर हम उसे गाय के दूध के सामने रखे तो परंतु फिर भी हम उन्हें अपना घर का मानते हैं और हम उन्हें पलते हैं।
→ बकरी भेड़ मुर्गी मुर्गा और भी अनेक प्रकार के छोटे बड़े जीव जंतु जो कि हमारे आसपास रहते हैं और हम उन्हें अपने साथ रखते भी जैसे की,
→ कहां जाता है जो छिपकली है ना वह हमारे घर की रक्षा कर दी है वह तब तक हमारे घर में रहती है जब तक हमारे घर में बरकत को नहीं देखी मतलब कि हमारा उत्थान!
हमसे जुड़े
https://youtube.com/@amitkumarguptapodcastchannel?si=B3R0PIvO1RSeqiXK
आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे पॉडकास्ट एपिसोड से जुड़ते हैं मुझे अच्छा लगा आप हमारे चैनल को लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो करेंगे।