How do some people easily humiliate others?
तुम्हारा औकात नहीं है ।
हम सभी इस पॉडकास्ट एपिसोड में कुछ ऐसी बातें जानेंगे जो कि कहीं ना कहीं हमने देखा होगा अपने घर में देखा होगा समाज में देखा होगा कि एक दूसरे को लोग जो है ना निजी नजर से देखते हैं क्यों भाई क्योंकि वह लोग एक दूसरे को अपने स्तर का नहीं समझते अपने भाई बंधु के रूप में नहीं रखते ।
पॉडकास्ट एपिसोड में कुछ बातें इस प्रकार हम सुन रहे होंगे ;
→ उनका मानना होता है कि यह जो आदमी है ना वह मेरी बराबरी कभी नहीं कर सकता ।
→ उनका मानना होता है कि यह जो आदमी है ना वह मेरे साथ कभी खड़ा नहीं रह सकता ।
→ उनका मानना है कि यह आदमी जो है मेरे साथ कभी भी कभी भी अच्छा नहीं कर सकता।
→ उनका मानना है कि यह आदमी हमारे साथ कभी भी कंधा मिलाकर नहीं चल सकता ।
→ उन लोगों का कहना है कि यह आदमी हमारे लिए कभी उपयोगी नहीं हो सकता ।
→ उनका ऐसा कहना है कि इस आदमी की औकात हमारे सामने कुछ भी नहीं है ।
→ यह आदमी अपने जीवन में कुछ नहीं कर सकता ।
→ हमारी बराबरी तो छोड़ो यह कभी भी अपने घर के साथ खड़ा नहीं हो सकता अपने घर के लोगों के साथ खड़ा नहीं हो सकता ।
→ घर में तुम्हारी हैसियत हमारे बराबर कभी नहीं हो सकती ।
→ तुम अपना छोड़ो घर के लोगों का ख्याल नहीं रख सकते ।
→ तुम तो हैसियत की बात करो ही मत हमारे सामने तुम्हारी कोई औकात नहीं है ।
→ तुम सिर्फ यह देखो कि हमारे बराबर बैठोगे कैसे तुम पहले !
→ तुम तो सिर्फ पहले अपनी खैर बनाओ हमारे साथ तुम्हारी बराबरी कभी नहीं हो सकती ।
Subscribe to my YouTube channel
https://youtube.com/@amitkumarguptapodcastchannel?si=B3R0PIvO1RSeqiXK
Subscribe your Spotify podcast channel
https://open.spotify.com/episo... आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे पॉडकास्ट एपिसोड को सुनते हैं लाइक कमेंट फॉलो सब्सक्राइब फाइव स्टार रेटिंग दीजिएगा अपना समय दीजिएगा ।