
Zeal Zindagi with Sap is the Podcast by Sapna Jain. In this podcast ज़िंदगी ज़ाया ना जाने दो is all about the life to live which is really short to stuck in any unusual things.
जीवन एक बार मिलता हैं । सबका यहाँ एक समय निर्धारित है । जिसका जब समय पूरा हो जाता है वो यहाँ से चला जाता है । ये बात हम सभी जानते हैं लेकिन फिर भी इस खूबसूरत ज़िंदगी को फ़ालतू की बातों में उलझा कर इसे व्यर्थ कर देते हैं ।
दोस्तों मैं हूँ सपना जैन । Zeal Zindagi with Sap के अपने इस पॉडकास्ट के ज़रिए मैं आपको इस खूबसूरत ज़िंदगी को जीने के लिए प्रेरित करती हूँ ।
आज के अपने इस पॉडकास्ट में मैं आपको अपनी इस खूबसूरत ज़िंदगी को व्यर्थ की बातों और समय में बिताने के बजाय ज़िंदादिली से जीना बताऊँगी ।
हम अक्सर आसानी से मिलने वाली चीज़ों की कदर नहीं करते ये इंसानी फ़ितरत होती है । तभी तो अपनी इस बहुमूल्य ज़िंदगी को इंपोर्टेंस देने के बजाय हम व्यर्थ की बातों में उलझे रहते हैं और अपनी ज़िंदगी को ज़ाया करते रहते हैं ।
दूसरों के जीवन को उलझाना, किसी को उलाहना देना, दूसरों की ख़ुशियों पर टिप्पणी देना, मन में जलन और बदले की भावना रखना और भी ना जाने क्या क्या हम अपने दिमाग़ और दिल में पाले रहते हैं । दूसरों की तो जाने देते हैं हम अपनी ख़ुशियों को ही बया नहीं करते इस डर में कि दूसरा कहीं नज़र ना लगा दे । किस बात का डर है, किससे जलन है, कैसी सिकन है । अरे ये जीवन है जो बहुत ही ख़ूबसूरत है बस इसे खुलकर जीना ही तो शुरू करना है । चार लोगों के देखने या कहने के चक्कर में हम कितने ख़ूबसूरत अनुभवों को जी नहीं पाते, उनका आनंद नहीं ले पाते ।
कभी दो पल ठहरकर ख़ुद से पूछिए तो कि अपने आपके लिए जीना हो तो क्या चाहिए तुम्हें । और अगर जवाब मिल जाये तो फिर बिना सोचे समझे जो चाहिए उसे पाने में लग जाइए और जीना शुरू कर दीजिए क्योंकि
“ये जीवन है, इस जीवन का यही है यही है यही है रंग रूप”
⁃ सपना जैन