
भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो फाइनल में इतिहास रच दिया है. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया है. नीरज ने 87.58 की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया. क्वालिफिकेशन राउंड में भी नीरज अपने ग्रुप में टॉप पर रहे थे । भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक ऐतिहासिक एथलेटिक्स स्वर्ण पदक जीता । Subedar Neeraj Chopra VSM (born 24 December 1997) is an Indian javelin thrower who is the first track and field athlete to win an Olympic gold medal for India. This feat was accomplished in the Tokyo 2020 Olympics with a throw of 87.58m in his second attempt, on 7th August 2021.