
प्रीत और युवी ग्वालियर का किला घूमने जाते हैं। वहां उनका साथ भयानक चुड़ैल से होता है। पहले प्रीत को तो कुछ समझ नहीं आता है। लेकिन जब वो एक औरत के पास उसे बुलाते हुए पहुंचती है, तो उसने बिना प्रीत की तरफ पलटे अपनी गर्दन पूरी घुमा दी, उसका चेहरा उफ्फ बड़ा ही भयानक था पूरा जला हुआ उसकी आँखे बाहर निकल के लटक रही थी और उसकी जीभ लपलपा रही थी। प्रीत को जब होश आया तो वह किले के कमरे में बंद थी। एक अनजान औरत मशाल उसकी मदद करने आती है। मशाल प्रीत के हाथ में देकर गायब हो जाती है। शुरू होता है दिल को दहला देनेवाले खौफनाक घटनाओं को दौर… तो क्या प्रीत और युवी बच पाएंगे? ऐसे ही और भी कहानी को सुनने के लियें डाउनलोड करें Kuku FM प्ले स्टोर से |