
जीवन के सफ़र में, हम हर मोड़ पर थमाने के लिए एक हाथ और प्यार करने वाले एक इंसान की चाहत रखते हैं जो हमारा सबसे ख़ास हो, जिससे हर खुशी और चुनौती को साझा किया जा सके।ऐसा ही एक इंसान के लिए बहुत सारा प्यार..
(In the journey of life, we yearn for a hand to hold at every turn and for a person to love, someone special with whom we can share every joy and challenge. Such is the love for a person in one's life...)#LovePoetry #PoetryPodcast #EternalLove #Tum #Ham #Love #PeeyushUmarav #trust #kuchMaiKuchTum #YunHiSahilBanKeAaJana
जब मसला हो मेरा,
समय की अनजानी लहरों से,
यूँ ही साहिल बन के तुम आ जाना,
वक्त का जलता दीपक खोता सा हो अँधियारे में,
चादर चढ़ी हो काली सी दिन के उजियारे में,
काटें खिल जायें जब फूलों से क्यारी में,
और मैं भूलूँ जब तुमको इस दुनियादारी में,
तो तुम धड़कन सी बन जाना,
यूँ ही साहिल बन के आ जाना...
देर भले होगी कुछ, तुम तक खुशियां लाने में,
ये सफ़र बना है ज़रिया, तुम तक आने में,
तुम रखना धीरज थोड़ा, मुझको झुठलाने में,
मैं जब हारा सा हो जाऊँ,
उम्मीदों का सूरज तुम बन जाना,
जब मसला हो मेरा,
समय की अनजानी लहरों से,
यूँ ही साहिल बन के तुम आ जाना,
माथे पर जब सिलवट हों मेरे,
जब शाम ढले मध्यम अंधियारा ख़ैरात में आ मिल जाये,
इस रोशन कंक्रीट के जंगल में भी
इश्क़ शीतल कुंदन बन तुम छा जाना,
यूँ ही साहिल बन के आ जाना...
©पीयूष उमराव