
जब समय और प्यार की बात होती है ना तो सिर्फ एक ही गाना याद आता है जो सब कुछ कह जाता है, जिंदगी कैसी है पहेली हाए....🪁
(When it comes to time and love, only one song comes to mind that says it all, 'Jindagi Kaisi Hai Paheli Hayee...🪁)
जब सोचत हूँ मैं तुमको,
समय रुक सा जाता है,
सासें थम सी जाती हैं,
तुम मुझमें छिप जाती हो,
मैं तुम में खो सा जाता हूँ,
जब सोचत हूँ मैं..
मुद्दतों से मिली जुदाई,
एक पल को भूल सा जाता हूँ,
कुछ ख़्वाब हक़ीक़त से होते हैं
कुछ दूनिया दारी भूली सी छोड़ मैं आता हूँ
रात वीरानी मन बहलाए
ये दिन शोर मचाता है
हर बात शुरु होकर तुमसे
ना बातों में अब रूकती है
तब मुस्कान भरे लब,
और बचती आँखें जैसे कहती हैं..
आगोश में होगी तुम मेरे,
छज्जे पर फुहारें बारिश की होंगी,
हाथ में चाय का प्याला ना सही,
बातें माकूल नजारों की होंगी,
बड़ी अदब से मैं तुमको चाहूँगा,
साँसे भरी सी होंगी,
तुम नाजुक शालीन चांदनी सी होगी,
मैं तुमको निहारता आशिक सा हूँगा,
तुम मेरे पास होगी और मैं तुम में हूँगा,
जब सोचता हूँ मैं तुमको
मैं तुममें खो सा जाता हूँ...
पीयूष उमराव #LovePoetry #PoetryPodcast #EternalLove #Tum #Ham #Love #PeeyushUmarav #trust #DariyaSaaIshq #samayAurTum