
इत्र सा इश्क़, यह एक अद्वितीय और दिल को छू जाने वाला अहसास है,
जैसे इत्र की बूंदें बहती हैं, हर क्षण में बहता है प्यार यहां जो जीवन को रंगीन बना देता है।
("Itr saa Ishq", it is a unique and heart touching feeling,
Like drops of perfume flow, love flows in every moment here which makes life colourful.)
जीवन के सूखे पन्नों पर,
इत्र सा इश्क़ लिखा है मैंने,
तुम आँखे मूंदे पढ़ पाओ तो, पढ़ लेना।
सूरत है मासूम बहुत,
पाक ह्रदय, विशुद्ध मधुशाला,
जीवन के अतरंगी सपनों सी,
तुम नैनों में मेरे बस पाओ तो, बस लेना।
कुछ सुबह हुई थी सतरंगी सी,
रात पता क्या काली आये,
हाँथों में संग हाथ मेरे,
तुम कदम मिला चल पाओ तो,
चल लेना...
कस्में-वादों का शोर बहुत है,
कुछ बातें हैं सच दिल की बस,
कानों को बंद कर सुनना एहसास मेरे,
तुम विश्वास अगर रख पाओ तो,
संग में जी लेना.....
Peeyush Umarav
#LovePoetry #PoetryPodcast #EternalLove #Tum #Ham #Love #PeeyushUmarav #trust #DariyaSaaIshq #barish #Barishmohabbatwali #mohabbat #itr #khushboo #itr #dariya #ishq