
जब किसी से प्यार होता है तो, एक डर जिससे हम अक्सर सहम से जाते हैं "कि कहीं हम एक दूसरे से दूर ना हो जाएँ " इस डर से प्यार औऱ गहरा होता जाता है| फ़िर हर पल और ख़ूबसूरती से जीने की इच्छा होती है, ज़िंदगी और भी ख़ूबसूरत हो जाती है...
(When one falls in love, there's a fear that often makes us tremble: "What if we drift apart from each other?" With this fear, love deepens and grows profound. Then arises the desire to live every moment beautifully. Love makes life even more beautiful...)
#LovePoetry #PoetryPodcast #EternalLove #Tum #Ham #Love #PeeyushUmarav #trust #DariyaSaaIshq
दिल दहला है, कि कहीं टूट न जाये,
बडी देर से ये पत्ता, टहनी से लटका जाये,
चिराग़ और पतंगे.की यारी भी ख़ूब है,
ज़ान जाये तो जाये, कहां अब रुका जाये,
कसम खिलाई है दरिया ने मांझी को, ना आने की,
कसम भी क्या कसम, जो इश्क में निभाई जाये,
अब मोबाइल में उंगलियाँ भी सोच कर चलती हैं,
चलो शिकवे छोडो यार!, गुस्ताखी भी कुछ निभाई जाये,
तुम्हारे लिखे ख़त, आज भी सिराहने रखे हैं उम्मीद में,
इक दिन तुम होगी यहाँ, अगर तुमसे थोड़ी मोहब्बत निभाई जाये,
हर शक्स से मुलाक़ात होती है, मुकम्मल तुम्हारी बात होती है,
रात बीतते भी तुम्हारे ख्वाब ना आये, कुछ पहर और नींद बुलाई जाये।
पीयूष उमराव