
सिवाय उस उजले रंग के दोनों के बीच कोई मेल नहीं था, जो उन्हें मां-बेटी साबित करता। लड़की ने अब नक़ाब पूरी तरह से हटा लिया था और उसका ख़ूबसूरत चेहरा सामने था। उसकी झीनी और सफेद त्वचा हल्का सा पीलापन लिए हुए थी। वो नमक जो मां के चेहरे से ग़ायब हो गया था, वो बेटी के चेहरे पर ख़ूब चमक रहा था। विवेक जेटली की आवाज़ में सुनिए दिलीप कापसे की यादों से निकला एक मज़ेदार लेकिन दिमाग़ हिला देने वाला क़िस्सा। #KissaBazaar #HindiStory #VivekJaitly #DilipKumarKapse #WohEkHaseenLadki #StoryTeller #StoryTelling #HindiStoryTelling #NewStories #StoriesByDilipKumarKapse #StoryTellerVivekJaitly हमारे साथ जुड़ने के लिए Subscribe करें हमारा चैनल #kIssaBazaar और अगर आपको ये वीडियो पसंद आया हो तो Like, Comment, Share ज़रूर करें।