
और मनोरथ जो कोई लावै ।
सोई अमित जीवन फल पावै ॥ 28 ॥
जिस पर आपकी कृपा हो, ऐसा जीव कोई भी अभिलाषा करे तो उसे तुरन्त फल मिल जाता है | जीव जिस फल के विषय में सोंच भी नहीं सकता वह फल मिल जाता है, अर्थात सारी कामनाएं पूरी हो जाती है।हम जो मनोरथ मन के संकल्प करते हैं भगवान उस अनुसार हमें जीवन में फल देते हैं । हमें भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि, भगवान मेरे मन के मनोरथ दिव्य और भव्य हो, संकल्प तेजस्वी हो ।
Subscribe & Watch More Video :: Katha Darshan
https://www.youtube.com/c/kathaDarshan
HanumanChalisa #HanumanKatha