
Hiteshika’s Channel के Podcast में आप सभी का स्वागत है | आज के Podcast में हमारे साथ जुड़ चुके हैं , Historian Chandru Ramesh जी, जो की एक Author है Mahabharata - Myth or History Book के | Mahabharat के Real Facts और Evidences पर इनकी Knowledge वाकई सराहनीय है।
इस Podcast में हमने बात करी है Mahabharata के real evidences के बारे में जो की हमे भारत में मिले है: जैसे Dwarka Excavation, Sinauli Chariots, discovery of Indraprastha, Vedas इत्यादि |
साथ ही साथ हमने बात करी है, Mahabharat के उन evidences पर भी, जो की भारत के बहार प्राप्त हुए है i.e. in different countries and culture | इसी के साथ में हमने बात करी है महाभारत के archaeoastronomy side पर, Kalyuga Datings पर, PGW Culture and Archaeological Survey of India पर|
मैं आशा करती हूँ कि महाभारत को काल्पनिक मानने वाले इस Video से बहुत कुछ सीखेंगे और साथ ही आप सभी Viewers को भी यह video पसंद आएगा। खास तौर पर उन सभी को जिन्हें Mahabharata के बारे में जानने में Interest है।