
कभी-कभी हम दूसरों को तो माफ़ कर देते हैं, मगर खुद से नाराज़ रहते हैं…
इस एपिसोड में हम बात करेंगे खुद को माफ़ करने की अहमियत पर।
गलतियाँ हर किसी से होती हैं, लेकिन जब हम अपने दिल में खुद के लिए ही बोझ पाल लेते हैं, तो ना आगे बढ़ पाते हैं, ना सुकून पा पाते हैं।
खुद से प्यार करने की पहली सीढ़ी होती है – खुद को माफ़ करना।
आइए, आज अपने अंदर झांकते हैं, उन पलों को स्वीकारते हैं जो दर्द देते हैं, और उन्हें माफ़ करके आगे बढ़ते हैं।
🎧 सुनिए आज का एपिसोड – Dil Ki Kahaani, Akshi Ki Zubaani पर।
जहाँ हर एहसास को लफ़्ज़ों में पिरोया जाता है 💫