
क्रिकेट और विवाद, दोनों का गहरा नाता है. अगर कहा जाए दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं तो गलत नहीं होगा. क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कई बड़े विवाद देखे गए हैं. मैदान पर खिलाड़ी आपस में लड़ते दिखे हैं, खूब बयानबाजी, स्लेजिंग होती है...लेकिन ऐसे विवाद बहुत कम हुए हैं जब अंपायर के फैसले ने कप्तान को इतना नाराज कर दिया कि वो अपनी पूरी टीम के साथ मैदान की बाउंड्री लाइन पर चला जाए और मैच रद्द करने की नौबत आ गई.