
हमें हमारी प्यारी ज़रीना वहाब जी के बारे में बहोत कुछ पता है्, पर यहाँ उन्होने अपनी चीत्त की बात बडे प्यर से कही है, जो शायद पहले कभी नही कहीं गई । उन्होने अपना दिल खोलकर रख दिया, शायद हम दोनो का प्यार और विश्वाश एक दूसरे पर बहोत गहरा हैं, यह उसी बात का प्रमाण हैं ।
अदाकाराएँ किस तरीके से हिरो जैसी ज़िंदगी जीती हैं, वो यहाँ आपको सुनने मिलेगा । बहोत मुश्किल हैं एक सामाजिक रूतबे और नाम के साथ पारिवारिक जीवन सम्मान के साथ बिताना पर ऊन्हेने बडें प्यार से और प्रभु पर आस्था रख कर ऊसे जीया है् ।
वे मेरी माँ समान है, उन्हौने अपने जीवन को बडे ही प्रेरणादायक तरीके से जीया है् । आपके सामने हैं रील से रीयल लाईफ हिरो ज़रीना वहाब।
We all know Zarina Wahab ji as a very fine, graceful and beautiful actress,
She is one of the Divas who has maintained herself with a lot of dignity, love & grace. In this podcast the inner world of hers which has not been told ever in any interview or known by us is being spoken of.
Let’s know the real life hero Zarina Wahab