
दरता का परिमाण क्या है। विश्व सुंदरियाँ जब कोस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेती है् तो फिर क्या केहने !!!
विश्व प्रसिध्द कोस्मेटिक सर्जन, वकील , लेखक , बहूगामी प्रतिभा धरानेवाले डां. विजय शर्मा के साथ बातचीत में एसे गहरे सच जानने मिले जिसे सुनकर आप दंग रह जायेंगे ।
एक जीवन में कई जिदगीयाँ जीनेवाले, अनुभवों का भंडार वीजय जी की जिदगी बहोत ही चुनौती भरी रही है । हँसते हँसते दु:खो के तूफानो को पार करके एक सक्षम प्रेरणादायक व्यक्तित्व के साथ अपने आप को बनाये रखना ही जीवन हैं । हम यहँ जीवन को अनुभव करने ही आये है् , कोनसे विकल्प के आघार पर हम अपने आप को आगे बढाते हैं, ये ईनसे सीखनेवाली बात हैं ।
सुनते हैं , जानते हैं एक साहसिक व्यक्तितव घरानोवाले रीयल लाईफ हीरो से चीत्त की बात आरती नागपाल के साथ ।