
Ravindra Pratap Shahi v. State of U.P. (2025 INSC 1039) में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट्स को फटकार लगाई 🚨—सुनवाई पूरी होने के बाद भी लम्बे समय तक निर्णय न देने पर गहरी चिंता व्यक्त की। ⚖️
अनिल राय बनाम बिहार राज्य (2001) के सिद्धांत दोहराते हुए, कोर्ट ने कहा कि ऐसी देरी से न्यायिक व्यवस्था पर जनता का विश्वास कमज़ोर होता है। अब स्पष्ट समयसीमा और जवाबदेही तय की गई है। #SpeedyJustice #SupremeCourt #Judiciary