
हिन्दुस्तानी इतिहास के सबसे बड़े खलनायकों में से एक उस वक्त अनंत के सामने खड़ा था... अनंत का खून खौल रहा था... वो सोच रहा था कि सब कुछ छोड़कर इस कमीने को यहीं मार डाले... मगर उसके सामने खड़ा वो कमीना कोई आम इंसान नहीं था... वो एक खलनायक था... वो एक कसाई था... और अनंत... उसकी तो उस कसाई के सामने कोई औकात ही नहीं थी... उससे लड़ना तो दूर... अभी तो अनंत के लिए जिंदा बचना तक नामुमकिन लग रहा था...
वैसे कौन था वो खलनायक... जिसके काले कारनामों का जिक्र आने पर आज भी हिन्दुस्तानियों का खून खौल उठता है... कौन था वो कसाई... जिसे हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तानी कभी माफ नहीं कर सकते हैं...