📖 आज का वचन ➤ भजन संहिता 25v12-22
12 वह कौन है जो यहोवा का भय मानता है? यहोवा उसको उसी मार्ग पर जिस से वह प्रसन्न होता है चलाएगा।
13 वह कुशल से टिका रहेगा, और उसका वंश पृथ्वी पर अधिकारी होगा।
14 यहोवा के भेद को वही जानते हैं जो उससे डरते हैं, और वह अपनी वाचा उन पर प्रगट करेगा।
15 मेरी आंखे सदैव यहोवा पर टकटकी लगाए रहती हैं, क्योंकि वही मेरे पांवों को जाल में से छुड़ाएगा॥
16 हे यहोवा मेरी ओर फिरकर मुझ पर अनुग्रह कर; क्योंकि मैं अकेला और दीन हूं।
17 मेरे हृदय का क्लेश बढ़ गया है, तू मुझ को मेरे दु:खों से छुड़ा ले।
18 तू मेरे दु:ख और कष्ट पर दृष्टि कर, और मेरे सब पापों को क्षमा कर॥
19 मेरे शत्रुओं को देख कि वे कैसे बढ़ गए हैं, और मुझ से बड़ा बैर रखते हैं।
20 मेरे प्राण की रक्षा कर, और मुझे छुड़ा; मुझे लज्जित न होने दे, क्योंकि मैं तेरा शरणागत हूं।
21 खराई और सीधाई मुझे सुरक्षित रखें, क्योंकि मुझे तेरे ही आशा है॥
22 हे परमेश्वर इस्राएल को उसके सारे संकटों से छुड़ा ले॥
🙏
LEAVE A REVIEWअपने पसंदीदा प्लेटफॉर्म पर 5-Star Rating ज़रूर दे ताकि दूसरों तक यह वचन पहुँच सके!
🎙
“दैनिक मन्ना” क्या है? "दैनिक मन्ना" प्रतिदिन के लिए संक्षिप्त बाइबल अध्ययन है। इन अध्ययन के माध्यम से रोज़ आप आत्मिक उन्नति कर सकते है!
🔗
JOIN OUR COMMUNITY Our Website |
Facebook |
Instagram👋🏼
GET IN TOUCH इस संदेश से सम्बंधित अपने टिप्पणी, या विचार बाँटने के लिए हमें
info@finneysamuel.com पर ईमेल कर सकते है