
प्रेमचंद मेरी आवाज़ में....कोशिश है, प्रेमचंद की अमर कहानियों को young generation तक पहुंचाने की। कम होती पढ़ने की आदत के चलते Podcast से प्रेमचंद का सुनना न सिर्फ सुनने वालों को अच्छा लगेगा, बल्कि हिंदी कहानी के उस जादूगर का जादू आज भी कायम ये भी स्थापित कर करता है।
मेरी आवाज़...के साथ प्रेमचंद की कहानियां एक प्रयोग है। मैं इस बात को तो नहीं मानता कि मेरी आवाज़ में उनकी कहानियां सफल प्रयोग होगा... हां, इस बात का ख़याल ज़रूरर रखूंगा का कि उनके किसी भी शब्द के साथ अन्याय न हो।