
आज सुनिए लिम्बु कहानी ‘कारोबार’ डॉ. शोभा लिम्बु से
जोहार। बाँखड़ी गमना (कहो कहानी) में आज हम सुदूर पर्वतीय इलाके दार्जीलिंग के कलिम्पोङ से कहानी लेकर आए हैं। कहानी का शीर्षक है ‘कारोबार’। यह लिम्बु आदिवासी समुदाय की कहानी है और इसे लिखा और कहा है डॉ. शोभा यल्मो ने जो खुद लिम्बु आदिवासी समुदाय की हैं। इस कहानी को ‘बाँखड़ी गमना’ में झारखंडी भाषा साहित्य संस्कृति अखड़ा की ओर से पेश कर रही हैं प्रीति रंजना डुंगडुंग। इस कहानी को आप साउंडक्लाउड के अलावा नीचे दिए गए लिंक पर फेसबुक और यूट्युब पर भी सुन सकते हैं।
www.facebook.com/AdivasiLiterature/
www.youtube.com/c/JharkhandiAkhra/
अपनी प्रतिक्रियाओं से हमें जरूर अवगत कराएं और आदिवासी कहानियां सुनने के लिए झारखंडी अखड़ा के फेसबुक पेज व यूट्युब और साउंडक्लाउड के झारखंडी अखड़ा के चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करना नहीं भूलें। आपका सहयोग ही ‘बाँखड़ी गमना’ कार्यक्रम की जान है।